Corona Guideline Violation Baran News- विवाह समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एक लाख रूपए का काटा चालान

देखा गया

दो अन्य गांवों में भी काटे गए चालान 


कुँवर पाल - बारां   


बोहत (बारां, राजस्थान) -8 मई। कोरोना संक्रमण (Coronavirus disease) के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस ( Rajasthan Corona guidelines) के तहत जिले के उपखंड क्षेत्र के मांगरोल उपखंड अधिकारी (SDM Mangrol शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने थाना प्रभारी रामबिलास मीणा के साथ रात्रि को ग्राम बोहत में हो रहे विवाह समारोह का निरीक्षण कर कार्यवाही की। 


निरीक्षण के दौरान विवाह समारोह स्थल पर अधिक लोगों की मौजूदगी तथा बिना मास्क पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

निरीक्षण के दौरान बोहत गांव निवासी राम कुवार मीणा की पुत्री के विवाह समारोह के दौरान कोरोना गाइड के प्रोटोकॉल की अवहेलना (Corona Guideline Violation)पाई गई। 



वहां पर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन (Corona Guideline Violation) करने पर नियमानुसार एक लाख रुपये की शास्ति से दंडित कर कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) की पालना के लिए आयोजक राम कुमार मीणा को पाबंद किया गया।

  【 Challan of one lakh rupees for violation of Corona/ Covid Guidelines in marriage/wedding ceremony in Bohat village, Mangrol, District Baran】


  उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त दो अन्य गांवों कराड़िया व रकसपुरिया में भी कार्यवाही कर 5 हजार रुपये व 10 हजार रुपये के  चालान काट कर कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments