Coronavirus Update-Jaipur-लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen परिवहन के लिए टैंकर सप्लायर्स से मांगे प्रस्ताव

देखा गया

 — परिवहन आयुक्त ने प्रक्रिया व दरों के अनुमोदन के लिए विभागीय समिति की गठित

— आपूर्तिकर्ता अपने प्रस्ताव 

transport@rajasthan.gov.in और Whatsapp No. 982918000  पर करें प्रस्तुत


Media Kesari Digital Desk ✍🏻


जयपुर- 2 मई। राजस्थान में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) के परिवहन के लिए टैंकर सप्लायर्स से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

टैंकर सप्लायर्स (Tanker Suppliers) अपने प्रस्ताव परिवहन विभाग की ईमेल transport@rajasthan.gov.in पर अथवा Whatsapp Number 9829180005 पर भेज सकते हैं।




परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) महेंद्र सोनी (Mahendra Soni) ने रविवार को एक आदेश जारी कर टैंकर सप्लायर्स से प्राप्त प्रस्तावों के लिए विभागीय समिति का गठन किया हैं। यह समिति प्रति टैंकर प्रति किलोमीटर युक्तियुक्त दरों का निर्धारण कर, दरें अनुमोदित करते हुए टैंकर प्रदायकर्ता फर्म को लैटर आॅफ एक्सेप्टेन्स (स्वीकृति पत्र) जारी करेगीं।


परिवहन आयुक्त ने बताया कि यह कमेटी कोविड रोगियों (Covid patients) की जान बचाने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्राप्त प्रस्ताव पर उसी दिन विचार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगी।


इस कमेटी में प्रादेशिक परिवहन आयुक्त जयपुर  राकेश शर्मा (9829180005) संयोजक है। वहीं, वित्तीय सलाहकार  आदित्य पारीक, संयक्त परिवहन आयुक्त  विनोद कुमार, संयुक्त परिवहन आयुक्त  भंवरलाल, जिला परिवहन अधिकारी प्रर्वतन जयपुर  आर के चौधरी, उप वित्तीय सलाहकार  मनोज गर्वा (सदस्य सचिव) शामिल हैं।


 सोनी ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) के बढते संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति (Oxygen supply) व्यवस्था अनवरत बनाए रखने के लिए, राज्य को लिक्विड ऑक्सीजन परिवहन टैंकर की अति आवश्यकता है। देश के विभिन्न राज्यों में स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, टैंकर आपूर्तिकर्ताओं या अन्य संस्थाएं, जो लिक्विड आॅक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर किराये पर उपलब्ध करा सकती है, वे अपने प्रस्ताव तुरंत भिजवाएं।  


परिवहन आयुक्त ने बताया कि देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली और टैंकर रखने वाली संभावित संस्थाओं को इस आदेश की प्रति भिजवाई गयी हैं।

Post a Comment

0 Comments