Baran News-बारां अस्पताल में बेड की कोई कमी नहीं-बोले कलेक्टर, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को दिया Covid-19 अवेयरनेस का संदेश

देखा गया

बारां अस्पतालों मे Oxygen की परेशानी भी हो गई है शूटआउट ,शहर में ही हो रहा उपचार-जिला कलक्टर 


कुँवर पाल -बारां  ✍🏻

बारां (राजस्थान)-3 मई। कोरोना संक्रमण (Coronavirus ) के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार शाम को शहर में पुलिस व  जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया।

(District administration and police administration take out flag march on Sunday evening, gave message of COVID-19 awareness to people in Baran,Rajasthan)

फ्लैग मार्च शहर के प्रताप चौक से शुरू हुआ जो मांगरोल रोड मांगरोल बाईपास कॉलेज रोड, हॉस्पिटल रोड,धर्मादा चौराहा, दीनदयाल पार्क ,अंबेडकर सर्किल, अटरू रोड होते हुए वापस खजूरपुरा तिराहा, चारमूर्ति चौराहा होते हुए कोटा रोड पर पब्लिक पार्क पर समापन हुआ।




फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

वहीं फ्लैग मार्च के आगे करीब 3 दर्जन Bikes पर पुलिस के जवान हाथों में कोरोना जागरूकता (corona awareness) की तख्तियां लेकर निकले।

    WATCH VIDEO--

 


इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बताया कि जिले में 42 नाके बनाए हुए हैं। जिसमें 16 नाके डिस्ट्रिक्ट के अंदरूनी भाग में है तथा बाकी बॉर्डरो पर है।  

वही जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय (DISTRICT COLLECTOR BARAN, RAJENDRA VIJAY) ने बताया कि प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर कोरोना  को लेकर फ्लैग मार्च निकाले जाएंगे। ताकि लोग में अधिक से अधिक जागरूकता आ सके। राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस के तहत ही जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि बारां में कोई बेड की कमी नहीं है। थोड़ी ऑक्सीजन की परेशानी थी जिसे भी शूटआउट कर लिया गया है। यहां से रोगी बाहर नहीं भेजा जा रहा है। यही उपचार किया जा रहा है। फ्लैग मार्च निकालने के पीछे जनता को संदेश देकर जागरूक करना है ताकि लोग सावधानी बरतें।

Post a Comment

0 Comments