बायतु में 11.17 करोड़ रुपये से बनेगी सड़क, आवागमन होगा सुगम ! ₹11.17 crore road will be built in Baitu

देखा गया

Barmer news today Baitu Vidhan Sabha barmer baytu news barmer ki news बाड़मेर जिले की आज की ताजी खबर

- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर स्वीकृत हुए सड़क निर्माण कार्य

बाड़मेर आवास पर ग्रामीणों की सुनीं जनसमस्याएँ


Media Kesari (मीडिया केसरी)


बायतु/बाड़मेर -18 जुलाई। बायतू विधानसभा क्षेत्र की 16 किमी सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य राजस्व मंत्री एवं बायतू विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) के प्रयासों से स्वीकृत हुआ है। राज्य राजमार्ग संख्या 65 के तहत शिव पाटौदी वाया फलसूण्ड- शेरगढ़ सड़क मार्ग के किमी 134/0 से किमी 150/0 तक 16 किमी. सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य केन्द्रीय सड़क एवं बुनियादी ढ़ांचा कोष से राजस्व मंत्री की अनुशंषा से राजस्थान सरकार के प्रस्ताव पर 11.17 करोड़ की स्वीकृत जारी हो गई है। इस स्वीकृति से यह सड़क अब 3.75 मीटर के स्थान पर 7 मीटर चौड़ी की जायेगी। यह सड़क पाटौदी, चिलानाड़ी, सांगरानाड़ी, गंगापुरा, बड़नावा जागीर इन ग्राम पंचायतों से निकलेगी एवं जवाहरपुरा, नवोड़ाबेरा, केशरपुरा, खनोड़ा, मेकाणियों की ढ़ाणी के निवासियों तथा कुम्पलिया-परेऊ रोड़ के आवागमन को इस सड़क से सहलूयित होगी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर स्वीकृत हुए सड़क निर्माण कार्य कमलेश प्रजापत एनकाउंटर(Kamlesh prajapat encounter) मामले में मंत्री हरीश चौधरी ने कहा-"सत्यमेव जयते"


उल्लेखनीय है कि इस सड़क कार्य के लिए पूर्व में 4.20 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित किया गया था लेकिन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से मार्ग की स्थिति एवं आवश्यकता को देखते हुए इस बजट को संशोधित करवाकर 11.17 करोड़ का भिजवाया गया था।

  इससे पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी  ने अपने बाड़मेर आवास पर दूर-दराज से आए ग्रामीणों की  जनसमस्याएं सुनीं और उन जनसमस्याओं के त्वरित निवारण हेतु फोन पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर आमजन के साथ संवाद भी किया।

 

                News in English


    ₹11.17 crore road will be built in Baitu, traffic will be smooth


 Road construction work approved on the initiative of Revenue Minister Harish Chaudhary



 Barmer news today Baitu Vidhan Sabha barmer baytu news barmer ki news


 Baytu/Barmer 18 July.  The work of widening and strengthening of 16 km road of Baitu assembly constituency has been approved by the efforts of Revenue Minister and Baitu MLA Harish Chaudhary.  16 Km from Km 134/0 to Km 150/0 of Shiv Pataudi Via Phalsund- Shergarh road under State Highway No. 65.  The road widening and strengthening work has been approved by the Central Road and Infrastructure Fund on the proposal of the Rajasthan Government on the recommendation of the Revenue Minister.  With this approval, this road will now be made 7 meters wide instead of 3.75 meters.  This road will originate from these gram panchayats of Pataudi, Chilanadi, Sangranadi, Gangapura, Badnawa Jagir and residents of Jawaharpura, Navodabera, Kesharpura, Khanoda, Mekanis ki Dhani and Kumplia-Pereu road will be facilitated by this road.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर स्वीकृत हुए सड़क निर्माण कार्य


 It is noteworthy that earlier a budget of Rs 4.20 crore was proposed for this road work, but due to the efforts of Revenue Minister Harish Chaudhary, considering the condition and requirement of the road, this budget was revised and sent to 11.17 crore.

  Earlier, Revenue Minister Harish Chaudhary listened to the public problems of the villagers who came from far and wide at his Barmer residence and gave instructions to the officials over the phone for speedy redressal of those public problems.

 He also interacted with the general public by visiting rural areas.

       


Post a Comment

1 Comments

  1. ये तो बहुत अच्छी खबर है ।

    ReplyDelete