नगर निगम जयपुर हैरिटेज की बड़ी कार्यवाही, निगम ने अपने अधिकार में ली 20 दुकान
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर निगम ग्रेटर ने शुरू किया सघन वृक्षारोपण अभियान
Media kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर, 28 जुलाई। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अवधेष मीणा के निर्देश पर आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा एवं उपायुक्त सतर्कता इस्लाम खान के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी हंसा मीणा एवं टीम ने बुधवार को संजय बाजार की बेशकिमती 20 दुकानों को खाली करवाया गया।
![]() |
Heritage Municipal Corporation, Taking A Big Action On Wednesday Morning, Took Possession Of 20 Valuable Shops in Sanjay Bazar Jaipur |
आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि वर्षो से कई लोगों ने दुकानों पर कब्जा कर रखा था। उन्होंने बताया कि दो बार नोटिस देने पर कोई जबाव नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही करते हुये दुकान में सामान को बाहर निकलवाकर उसकी विडियोग्राफी कर सामान को जब्त कर दुकान को अपने अधिकार में ले लिया गया।
बकाया किराया जमा कराने पर पान बूथ होल्डर को दी जाए पेनल्टी में छूट
रेस्टोरेंट होटलों को लेना होगा निगम से लाईसेंस अन्यथा किए जायेगे सीज
जयपुर, 28 जुलाई। नगर निगम ग्रेटर जयपुर में ईसी हॉल में बुधवार लाईसेंस समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई। लाईसेंस समिति चैयरमेन रमेश सैनी की अध्यक्षता में 7 प्रस्तावों को एजेंडों में लिया गया। जिसमें होटल रेस्टोरेंट के अनिवार्य लाइसेंस जारी करने, पान बूथ आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने, पान बूथ आवंटन की शर्तो का निर्धारण पान बूथ किराये का निर्धारण व 10 वर्ष की आय का विवेचन वर्तमान तक प्राप्त डेयरी बूथ आवेदन का निस्तारण, सामुदायिक केन्द्रकी बुकिंग कार्य ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
लाईसेंस समिति चैयरमेन रमेश चंद सैनी ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आने वाले सभी होटल, रेस्टोरेंट्स, बेकर्स एवं मिठाई शॉप को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा और यदि लाइसेंस की अनिवार्यता का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे में निगम प्रषासन को तुरंत प्रभाव से ऐसे प्रतिष्ठानों को सीज करने प्रस्तावित किया। उन्होंने बताया कि 2009 से नगर निगम ग्रेटर के द्वारा लाइसेंस नहीं दिए गए और लंबे समय से पान बूथ आवंटन के मामले लंबित हैं ऐसे में प्रभावी रूप से पान बूथ आवंटन प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाए तथा पान बूथ आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाये।
इस दौरान पार्षद राधेष्याम बोहरा, प्रियंका अग्रवाल सदस्य कविराज सेठी, कैलाष शर्मा एवं लाइसेंस शाखा की राजस्व अधिकारी व समिति सचिव मोनिका सोलंकी, प्रमोद कुमार, गीता कारनानी, चन्द्रकला वर्मा, अकबर खान उपस्थित रहे।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर निगम ग्रेटर ने शुरू किया सघन वृक्षारोपण अभियान
महापौर शील धाभाई ने जय मीनेष पार्क में वृक्षारोपण कर शुरू किया अभियान
जयपुर, 28 जुलाई। नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के अवसर पर बुधवार को सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। महापौर शील धाभाई, उद्यान समिति चैयरमेन राखी राठौड़, चैयरमेन रामस्वरूप मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जगतपुरा जोन के जय मीनेष पार्क में वृक्ष लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
महापौर शील धाभाई ने बताया कि शहर की हरियाली में वृद्धि करने के लिए नगर निगम द्वारा मानसून सीजन में लगभग डेढ़ लाख पौधे लगवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वन टाइम प्लांटेशन के तहत 60000 पौधे लगवाए जाएंगे जिनका संधारण स्वयंसेवी संस्थाओं विकास समितियों,जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में 400 वृक्ष उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त लगभग 15000 पौधे निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो के दोनों और लगवाए जाएंगे जिनका संधारण स्वयं निगम द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही वन विभाग से मिलने वाले लगभग 60000 पौधे पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निगम के माध्यम से लगवाए जाएंगे। इस दौरान उपायुक्त जगतपुरा ममता नागर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
महापौर और विधायक ने किया स्मार्ट शौचालय का लोकार्पण
बेबी फिडिंग रूम से लेकर एटीएम रूम तक की व्यवस्थायें
जयपुर, 28 जुलाई। महापौर शील धाभाई एवं सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने बुधवार को रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास लगभग 46 लाख रूपये की लागत से बने स्मार्ट शौचालय का लोकार्पण किया। एम्पी थियेटरनुमा डिजाईन में बने इस शौचालय की विषेषता यह है कि इसमें महिला एवं पुरूष के लिये अलग-अलग टॉयलेट के साथ, बेबी फिडिंग रूम, एटीएम रूम तथा गार्ड रूम के लिये स्थान उपलब्ध है। यहां पर 6 पुरूष शौचालय, 6 महिला शौचालय तथा एक दिव्यांग शौचालय सहित 13 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है।
गौरतलब है कि जयपुर शहर में 10 स्मार्ट शौचालय निगम के माध्यम से बनवाये गये है। रिद्धि सिद्धी चौराहे के अतिरिक्त खोले के हनुमान जी मन्दिर परिसर, करधनी पुलिस थाना, बम्बाला पुलिया सांगानेर, पुलिस आयुक्तालय के पास, गोविन्द देव जी मन्दिर के पास, गीता भवन आदर्ष नगर, मानबाग जयसिंहपुरा खोर, चौमू पुलिया बस स्टेण्ड तथा धर्मसिंह सर्किल गोविन्द मार्ग पर इस तरह के स्मार्ट शौचालय संचालित है। इस दौरान सफाई समिति चैयरमेन अभय पुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments