चिकित्सा विभाग में बड़ा उलटफेर : कई जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बदले गए
झुंझुनू सीएमएचओ को भी बदला
विपिन कुमार महमिया ✍🏻
Jhunjhunu
Media Kesari (मीडिया केसरी)
03 अगस्त,2022
झुन्झुनू (राजस्थान)- राज्य के चिकित्सा महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। महकमे के मानक पदों के लिए पूल सिस्टम लागू करते हुए 26 मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बदल दिये गए हैं। पूल के पैरामीटर राजनीतिक रसूख की बजाय वरिष्ठता क्रम, विभागीय अनुभव, गृह क्षेत्र आदि रहे हैं। सीएमएचओ के बाद अब बीसीएमओ (BCMO) स्तर पर भी बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं।
26 CMHO transferred in Rajasthan, Dr. Rajkumar Dangi will be the new CMHO of Jhunjhunu district |
झुंझुनू सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को भी आज की लिस्ट में बदलते हुए उन्हें बीडीके अस्पताल (BDK Hospital) में लगाया गया है। डॉ. राजकुमार डांगी अब जिले के नये सीएमएचओ होंगे। वे पहले भी दो साल तक जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रह चुके हैं। फिलहाल डॉ. डांगी बीडीके अस्पताल में पदस्थ थे।
0 Comments