आखिर कब तक कायम रहेगा भूमाफियाओं का राज?
Media Kesari
जयपुर -सूबे की राजधानी जयपुर में इन दिनों भू- माफिया बेखौफ होकर खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। मज़े की बात तो यह है कि राजस्व कर्मियों से लेकर नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों की सांठ- गांठ के चलते आम लोग जब शिकायत लेकर नगर निगम जाते हैं तो उस पर कोई सुनवाई नहीं होती।
ऐसा ही एक मामला राजस्थान जयपुर नगर निगम हेरिटेज का सामने आया है।गलता रोड पर स्थित दबावखाना स्कूल के सामने, सूरजपोल बाजार में रहने वाले हरिकिशन मीणा ने नगर निगम आदर्श नगर ज़ोन के उपायुक्त को लिखित में शिकायत दी है कि उनके घर के पास रहने वाले मोहनलाल मीणा और ताराचंद मीणा जो कि झंडेवाला के नाम से प्रसिद्ध हैं, आपराधिक प्रवृत्ति के भूमाफिया हैं जिनके विरुद्ध फर्ज़ी पट्टों, अवैध कब्जों एवम अवैध कॉलोनी बसाने जैसे कई प्रकरण दर्ज हैं। सरकारी भूमि पर कब्जा करना इनके लिए आम बात है। इनका खुद का मकान भी सरकारी भूमि पर निर्मित है। हरीकिशन मीणा ने आरोप लगाया है कि ये पिता पुत्र अपने रसूख के दम पर गरीबों पर अत्याचार कर उनकी संपत्तियाँ हड़पने पर उतारू रहते हैं।
हरिकिशन और उनकी पत्नी मीरा देवी ने बताया कि सूरजपोल में उनके पूर्वज कई पीढ़ियों से रहते आए हैं। यानि राजा महाराजा के समय से रह रहे हैं। इतना ही नहीं हमारे पास नगर निगम व नगर परिषद की रसीदें भी हैं। 1973 से दादाजी के राशन कार्ड बने हुए हैं।,1947 के सिटी सर्वे का रिकॉर्ड भी है। इसके बावज़ूद भी मोहनलाल मीणा और ताराचंद मीणा हमारी ज़मीन पर कब्जा करने की नियत रखते हैं, जिसके चलते आये दिन हमारे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हैं। गाली गलौज करते हैं।हमारी जान को खतरा बना हुआ है। इसकी रिपोर्ट रामगंज थाने में भी की हुयी है लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई सख़्त कार्यवाही नहीं की गई है। ज़िम्मेदार अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं।
उक्त मामले से यह साफ़ नज़र आता है कि प्रदेश में भूमाफिया बेखौफ हैं और नगर निगम प्रशासन मूकदर्शक।
अब देखना यह है कि नगर निगम अधिकारी इन भूमाफियाओं पर जाँच कर क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं।
0 Comments