पहाड़ी से आकाशीय बिजली के रूप में बरसी मौत-जयपुर के आमेर क्षेत्र में Watch Tower पर बरपा कुदरत का कहर--लोग पहाड़ी जंगल में गिरे

देखा गया

Jaipur me aakashiy bijli girne se maut jaipur breaking news today kudarat ka kahar amber fort ke paas Watch Tower par giri bijli

Lightning wreaks havoc in Rajasthan

मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये 5 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की

प्रदेश के झालावाड़ व धौलपुर जिले में भी गिरी आकाशीय बिजली

घायलों को SMS अस्पताल में कराया भर्ती


Media Kesari (मीडिया केसरी)

11 जुलाई 2021


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एसएमएस अस्पताल पंहुचे


आमेर में बिजली गिरने से हुए हादसे में घायलों के उपचार का ले रहे जायजा

जयपुर के आमेर क्षेत्र में Watch Tower पर बरपा कुदरत का कहर


मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी भी है मौजूद


शासन सचिव वैभव गालरिया , एसएमएस प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी  अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा सहित वरिष्ठ चिकित्सक भी है मौजूद

घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार के दिये निर्देश


जयपुर के आमेर क्षेत्र में Watch Tower पर बरपा कुदरत का कहर

Also Read-click here-- रामबाग सर्किल पर 1.02 लाख के जाली नोट के साथ 04 गिरफ्तार, हरियाणा नम्बर की होंडा सिटी कार जब्त


आमेर/जयपुर

आमेर में आकाशीय बिजली गिरी 

आमेर महल के सामने बने वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरी 

बारिश के दौरान वॉच टॉवर पर लोग सेल्फी ले रहे थे

एक दर्जन से अधिक लोग चढ़े हुए थे वॉच टावर पर

आकाशीय बिजली गिरने से उछल कर कई लोग पहाड़ी जंगल में गिरे 

जयपुर के आमेर क्षेत्र में Watch Tower पर बरपा कुदरत का कहर


अभी-अभी-- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बताया कि आमेर दुखांतिका में कुल 11 व्यक्तियों की मौत हुई है।


पुलिस और सिविल डिफेंस पहाड़ी के जंगल में ढूंढ रही लोगों को

करीब आधा दर्जन लोगों को गंभीर अवस्था में s.m.s. कराया भर्ती 

आमेर पुलिस और सिविल डिफेंस का सर्च ऑपरेशन जारी

आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव मय जाप्ते के डटे है मौके पर

Also Read-click hereभारत-पाक सीमा पर दो सन्दिग्ध पंजाबी युवक दस्तयाब, जेआईसी (JIC) करेगी पूछताछ

आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि

कुल 29 लोगों को उतारा गया पहाड़ियों से नीचे

मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है


  

आकाशीय बिजली दुखांतिका

मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये 5 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की  


जयपुर, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने सभी मृतकों के परिजनों के लिए आपदा प्रबन्धन विभाग से 4 लाख रूपये और मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये देनी की घोषणा की तथा सभी घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।


जयपुर कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 जनों की मृत्यु हुई जिसमें जीशान्त पुत्र ईसाक, शोयब पुत्र मो. समीम, मो. शा​किब पुत्र मो. सगौर, नाजिम पुत्र अब्दुल, शिवानी, आरीफ पुत्र बाबुदीन, राजादास पुत्र निखिल दास, वैभव जाखड पुत्र महेश जाखड, अभिनीष सिंह पुत्र बलदेव सिंह, अमित शर्मा पुत्र गुरूवर्धन, अमन मीणा पुत्र भोलू राम है।


झालावाड में आकाशीय बिजली गिरने से प्रकाश चन्द भील पुत्र कालूलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी लाल गाँव पंचायत समि त सलौलिया तहसील सुनेल तथा बारां में दीपक भील पुत्र ललीया भील (उम्र 20 वर्ष) निवासी बहरोई के पास उण्डा  खोरा पंचायत उजरौण्डा  तह शाहबाद तथा कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं 8 बच्चे घायल हो गए ।


धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों . लवकुश पुत्र अंतरसिंह उम्र 15 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी , विपिन पुत्र रामवीर सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी, भोलू पुत्र रामवीर सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी की मृत्यु  हो गई ।



Post a Comment

0 Comments