Beawar top headlines aapno rajasthan ब्यावर की दिनभर की खबरें ब्यावर news beawar non stop khabren
ब्यावर से संवाददाता हेमंत साहू ✍🏻
Media Kesari
खातेदार की कृषि भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग
ब्यावर -(हेमन्त साहू)। नेहरू गेट बाहर,राम नगर निवासी महेंद्र कुमार छाजेड़ ने उपखंड अधिकारी रामप्रकाश को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि उनकी खातेदारी कृषि भूमि पर कुछ लोगो द्वारा दुकानें बना ली है। जो कि पूर्णतया अवैध है। उन्होंने मांग की है कि इन अवैध दुकानों को अविलम्ब ध्वस्त अथवा सीज किया जाय। शिकायत में छाजेड़ ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की नाहरगढ़ ग्राम पंचायत के जेतगढ़ बामणिया गांव में उनकी खातेदारी की कृषि भूमि है इस पर पिछले दिनों कुछ लोगों ने कब्जा कर अवैध दुकानों का निर्माण कर लिया। पूर्व में इसकी शिकायत जवाजा थाना व तहसीलदार ब्यावर से भी की गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीडी़त ने संभागीय आयुक्त तथा उपखण्ड अधिकारी से तुरंत कार्यवाही करते हुए राहत दिलवाने की मांग की है।
डम्पर की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। निकटवर्ती खरवा ग्राम में बुधवार को तेज गति में आ रहें डम्पर ने एक स्कुटर सवार को कुचल दिया। जिससे युवक की जानकारी के अनुसार मसुदा निवासी सत्तु प्रजापति(28) पुत्र सुवालाल प्रजापति अपने मित्र रिजवान के साथ पीपलाज से मसुदा जा रहा था। उसी दौरान खरवा पावर हाउस के पास तेज गति से आ रहें डम्पर को टक्कर मार कर स्कुटर पर सवार युवक सत्तु प्रजापति को चपेट मे ले लिया। जिससे सत्तु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर को छोडकर चालक मौके से फरार हो गया। परिजनो ने एंबुलेंस द्वारा गंभीरावस्था में युवक को राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुचाया। चिकित्सको ने युवक की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा। सदर थाना पुलिस की मौजुदगी में शव का पोस्टर्माटम कर परिजनो को सुपर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
गायों के लिए सीमेंट की टंकिया लगाई गईं
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल की ओर से गायों के लिए सीमेंट की टंकियां ब्यावर के निम्न स्थानो पर लगाई गई। मंडल अध्यक्ष राजू भाई सेठिया ने भयंकर गर्मी को देखते हुए मुख पशु पक्षियों के लिए बलाड रोड, हाउसिंग बोर्ड ,सूरत कॉलोनी,लिंक रोड, पन्ना कॉलोनी, लोकाशाह नगर, व अन्य स्थानों पर भामाशाह के सहयोग से लगाई गई । इस दौरान राजू शाह ,अरविंद, श्री माल ,तारेश रांका, पारस संचेती, दिनेश लोढा, ज्ञानचंद सेठिया, रोनक श्री श्री माल, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें। श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल द्वारा हर माह गायों के लिए चारे की व्यवस्था व पानी व कबूतरो के लिए मक्की की व्यवस्था करवाई जा रही है।
महाराणा प्रताप मंडल ने औषधीय पौधों का रोपण किया
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल के द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल के नेतृत्व में और जिला महामंत्री पवन जैन के आतिथ्य में न्यू बैंक कौलोनी विद्यालय प्रांगण, बूथ संख्या 43, 44, मोतीपूरा बाडिया के बूथ 40, 41, छावनी रोड़ घाट बूथ 64, 65 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। आईटी सेल संयोजक जितेन्द्र ठठेरा ने बताया कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माला पहनाकर उनके कार्य को याद व नमन किया। बाद में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर नीम, पीपल सहित कई औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
यह भी पढ़ें-click here- उर्वशी रौतेला के 62 लाख की राजस्थानी बंधनी लहंगा और ज्वैलरी ने सबको चौंकाया !
इस दौरान मण्डल महामंत्री सन्तोष जाग्रत, सत्येन्द्र यादव, नवलकिशोर मुरारका, उपाध्यक्ष राकेश नरूका, दिलीप बाबेल, बुधराज शर्मा, मंत्री राजेश्वरी यादव, महेश चितलांगीया, बृजकिशोर शर्मा, पार्षद रवि चौहान, सुनिता भाटी, त्रिलोक शर्मा, हरिश सांखला, हंसराज शर्मा, मुन्नी देवी, रामेश्वर गहलोत, मनोज तंवर, लोकेश परिहार, अशोक भाटी, सुनील सैन, नरेन्द्र सांखला, सुनील ईनाणी, माया, शंकर यादव, विजय यादव, अनिल जांगिड, कैन्हयालाल साहू, दिनेश चन्द्र जोशी, भाजपा नेत्री मंजु गहलोत, महेश यादव, हेमसिंह रावत, अजय दगदी, नोरत दगदी, रमेश दगदी, प्रहलाद, शालू भाई, मनीष दगदी व लक्ष्मण पोपावत सहित सभी कार्यकर्ता थे।
महावीर इन्टरनेशनल द्वारा 35 बेबी किट वितरित
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। महावीर इन्टरनेशनल त्रिशला वीरा केन्द्र ब्यावर द्वारा महावीर इन्टरनेशनल के 47 वें स्थापना दिवस पर सेवा सप्ताह के तीसरे दिन हंसराज जी पदावत के सुपौत्र विपुल कुमारजी के पुत्र आयांश की तृतीय पुण्यतिथि पर आज दिनांक को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में नवजात शिशु को 35 बेबी किट वितरित किए। इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन मंजू पंच सचिव मोनिका सकलेचा कोषाध्यक्ष हेमलता जैन, भावना कांकरिया, जोन सचिव सुशील छाजेड़, पूर्व गर्वनिंग काउंसिल मैम्बर ज्ञानचंद कोठारी, नरेश बंसल, गौतम कूमठ, विनोद कुमठ आदि उपस्थित रहे।
कोविड काल में मरीजो की सहायतार्थ उपलब्ध कराई एम्बुलेंस
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। विभा इण्डिया के आर्थिक सहयोग से एक एम्बुलेंस राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय को कोविड काल तक कोविड मरीजों के आवागमन तथा वैक्सीन कैंप सबंधी कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई गई।
राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चचियावास, अजमेर व संस्था द्वारा संचालित संजय इंक्लूसिव स्कूल ने एम्बुलेंस चिकित्सालय प्रशासन को सुपुर्द की। उपखंड अधिकारी रामप्रकाश ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि एंबुलेंस की उपलब्धता से कोरोना काल में चिकित्सालय की क्षमता में वृद्धि होगी व मरीजों को राहत पहुंचाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान संस्था ने जरूरतमन्द दिव्यांग लोगों तक घर-घर जाकर राशन सामग्री पहुचाई तथा मानवता की सच्ची सेवा करते हुए मदर एन.जी.ओ. के दायित्वों को निभाया है। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आलोक श्रीवास्तव, शलभ टंडन एवं संस्था के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
सेवा सप्ताह के तहत डिग्गी स्कूल में सेनेटरी पैड वितरित
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। महावीर इन्टरनेशनल के 47 वें स्थापना दिवस के तहत आज सेवा सप्ताह के चैथे दिन डिग्गी स्कूल में 1000 सेनेटरी पैड वितरित किये। आज होने वाले सेवा कार्य का लाभ महावीर इन्टरनेशनल की प्रेरणा से लाभार्थी सुन्दर देवी धर्मपत्नी स्वरूपचंदजी बाकलीवाल कडलूर (तमिलनाडू) हस्ते मनोज बाकलीवाल ब्यावर वाले रहे। उनके सौजन्य से डिग्गी स्कूल में आज का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन दीपचंद कोठारी, एडवोकट नीलेश बुरड़, मनोज शारडा, सुरेन्द्र कोठारी उपस्थित रहे।
दो केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण आज
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। गुरुवार को दो केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।
शलभ टंडन ने बताया कि राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय एवं केसरी नंदन गार्डन में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय खुराक तथा कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक दी जाएगी।
केसरी नंदन गार्डन का टीकाकरण कैंप माली सेना ब्यावर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं भामाशाहों द्वारा वैक्सीनेशन कैंपों में व्यवस्थाओं तथा जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
0 Comments