22 जिलों में पंचायत उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित, आदर्श आचार संहिता लागू-Rajasthan Panchayat by-election schedule announced

देखा गया

सरपंच के चुनाव ईवीएम से व वार्ड पंचों के बैलेट पेपर से कराए जाएंगे 

50 सरपंच, 8 उप सरपंच और 71 वार्ड पंचों के होंगे चुनाव


हरीश शर्मा 

बारां/जयपुर

 Media Kesari ✍🏻


जयपुर -9 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को पंचायतों में उपचुनाव  की घोषणा की। इससे पहले आयोग ने स्थानीय निकायों में उपचुनाव की घोषणा की थी।

   आयोग ने प्रदेश के 22 जिलों में 50 सरपंच, 8 उपसरपंच और 71 वार्ड पंचों के पद पर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन जिलों के संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

50 sarpanch 8 upsarpanch 71 ward panchon ke honge chunav


इन जिलों में होंगे उपचुनाव

बारां, अजमेर, अलवर, बाड़मेर,  भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ ,चुरू दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, जयपुर, करौली, कोटा, नागौर, सीकर, गंगानगर, टोंक एवं उदयपुर


यह भी पढ़ें- click here--कृष्ण वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या, राजकुमार बिवाल करेंगे 'अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर बढ़ रहे अत्याचार' के विरोध में प्रदर्शन

विभिन्न कारणों से इन जिलों में उपचुनाव नहीं हो पाए थे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव सरपंच के चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे।

  


जबकि वार्ड पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए 14 जुलाई को लोक सूचना जारी होगी। इसके बाद 19 जुलाई को सरपंच और वार्ड पंचों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 20 जुलाई को नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 25 जुलाई को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा।

Post a Comment

0 Comments