Bazar Plus- आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने अपने टर्म प्लान – एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती का किया ऐलान

देखा गया

- अपने सबसे अधिक कस्टमाइजेशन योग्य प्लान में 3 करोड़ रुपये तक की एश्योर्ड राशि के लिए दे रही बेहद प्रतिस्पर्द्धी प्रीमियम दरें


 Media Kesari (मीडिया केसरी)

मुंबई, 24 अगस्त, 2021: आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) की जीवन बीमा क्षेत्र की सहयोगी कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (एबीएसएलआई) ने एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है, जिससे टर्म बीमा क्षेत्र में यह सबसे प्रतिस्पर्द्धी योजना बन गई है। यह योजना ग्राहकों की सुरक्षा संबंधी अनूठी जरूरतों को पूरा करती है और सुरक्षा संबंधी खास जरूरतों के हिसाब से इसे ढाला जा सकता है।

एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान ग्राहकों को सर्वाइवल बेनिफिट ऑप्शन के जरिये 60 वर्ष की उम्र से लगातार गारंटीशुदा आय देती है। इतना ही नहीं इसमें रिटायरमेंट की पहले से तय उम्र पर एश्योर्ड राशि घटाने की अनूठी सुविधा भी है, जिससे ग्राहकों को अपना बीमा कवर बची हुई जिम्मेदारियों और उम्र के हिसाब से बदलने का मौका मिल जाता है।

एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान विभिन्न योजनाओं का विकल्प देकर ग्राहकों को अपनी उम्र के हिसाब से सुरक्षा की विभिन्न जरूरतें पूरी करने की सहूलियत देती है। इनमें ग्राहकों और उनके प्रियजनों के लिए संयुक्त जीवन सुरक्षा, क्रिटिकल इलनेस कवर और खास सुरक्षा के लिए राइडर के विकल्प भी शामिल हैं।

Bazar Plus- आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने अपने टर्म प्लान – एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती का किया ऐलान


एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान के प्रीमियम मूल्य में कटौती पर टिप्पणी करते हुए आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्य अधिकारी कमलेश राव ने कहा, “महामारी अनुमान से लंबी ठहर गई और लोगों को वित्तीय दिक्कतें होने लगीं। हमने अपने उत्पादों की कीमतें बदलने से पहले महामारी के अनुभव को अच्छी तरह से समझा है। टर्म प्लान की मांग बढ़ने के कारण हमने बेहद पर्सनलाइज्ड टर्म प्लान एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान के प्रीमियम में समझबूझकर इस तरह कटौती का ऐलान किया है, जिससे ग्राहकों की लगातार बदलती धन संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें। हम ग्राहकों से इस होलिस्टिक टर्म प्लान के घटे हुए प्रीमियम का फायदा उठाने का और खुद को तथा अपने प्रियजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करते हैं।”


यह प्लान अलग-अलग प्रीमियम अवधि, पॉलिसी अवधि और मृत्यु लाभ भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों की खास जरूरतें पूरी हो सकें। यह संपूर्ण प्लान देनदारी कम करता है, प्रियजनों को सुरक्षा देता है और रिटायरमेंट एवं विरासत संबंधी लक्ष्य पूरे करने में मदद करता है।


                 News in English


Bazar Plus- Aditya Birla Sun Life Insurance announces up to ~15% reduction in premium rates of its Term Plan - ABSLI DigiShield Plan 
 


Offering extremely competitive premium rates for Sum Assured up to Rs 3Cr. in their most customizable Term Plan

 

 Media Kesari


Mumbai, August 24, 2021: Aditya Birla Sun Life Insurance (ABSLI), the life insurance subsidiary of Aditya Birla Capital Limited (ABCL), announces reduction in the premium rates in ABSLI DigiShield Plan by up to ~15% thereby making it one of the most competitive offering in the Term Insurance space. This plan caters to the unique protection needs of customers and can be personalized to suit specific protection needs. 

 

Unlike traditional term plans, ABSLI Digishield plan allows a customer to enjoy a guaranteed recurring income starting from age 60 years through the Survival Benefit Option. Further, it provides a unique flexibility to reduce the sum assured at a pre-defined retirement age, allowing customers to align their cover as per their outstanding liabilities and the life stage. 

 

ABSLI DigiShield Plan offers extensive flexibility to cater to one’s variedprotection needs across life stages by offering multiple plan options to choose from, joint life protection, critical illness cover, and rider options to tailor-make a distinctive protection solution for the customers and their loved ones.  

 

Commenting on the premium price reduction of ABSLI DigiShield Plan, Kamlesh Rao, MD & CEO, Aditya Birla Sun Life Insurance, said, “The pandemic lasted longer than expected with people experiencing strains on their personal finances. We have been meticulously observing the pandemic experience before making any price revisions in our products. With a rise in demand for term plans, we have consciously announced a reduction in premium for ABSLI DigiShield Plan, a hyper-personalized term plan offering, to suit our customer’s ever evolving monetary needs. We urge customers to take benefit of this reduced premium pricing of this holistic term plan, providing financial protection for self and loved ones.”

 

This plan also provides various premium payment terms, policy tenures and death benefit pay-out options to satisfy unique customer requirements. This holistic plan mitigates liabilities, provides protection to loved ones, and supports retirement and legacy goals.

Post a Comment

0 Comments