Media Kesari
Mumbai
बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की स्टार उर्वशी रौतेला खूबसूरती की असली मिसाल हैं। अभिनेत्री ने अपनी कठिनाई और प्रतिभा से बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी है। सबसे ज्यादा ब्यूटी टाइटल जीतने वाली उर्वशी रौतेला एक आश्चर्यजनक डांसर और एक्ट्रेस भी हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला वर्तमान में अनगिनत प्रोजेक्ट्स के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन वह अपना समय निकाल कर प्रेक्षकों का मनोरंजन करती है और साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फ़िलहाल में शूटिंग में व्यस्त है, फिर भी वह यही प्रयत्न करती है की वो अपने दर्शको से कनेक्टड रहे. अभिनेत्री ने हाल ही में लेटेस्ट इंस्टाग्राम ट्रेंड के बाद एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उर्वशी रौतेला अपनी टीम के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होनें वीडियो को कैप्शन दिया, "Often, often, boy I do this often Alors On Danse "
0 Comments