Media Kesari (मीडिया केसरी)
मुम्बई
20 अगस्त,2021
'रक्षाबंधन' हमारे भारत देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।यह खास दिन, भाई- बहन के पावन रिश्ते को दर्शाता है, उनके अटूट प्यार और सुरक्षा का भी प्रतीक है । हम सभी के चहेते बॉलीवुड के अभिनेता भी रक्षाबंधन बड़े उत्साह से मना रहे है, और सोशल मीडिया पर videos व photos अपलोड कर रहे है ।
'कृष्णा एंड हिज लीला' फिल्म से मशहूर हुई अभिनेत्री सीरत कपूर ने भी अपने बड़े भाई के साथ शेयर कीं सबसे प्यारी बचपन की यादें..!
अपने टैलेंटेड बड़े भाई वरुण कपूर के बारे में बताते हुए अभिनेत्री सीरत कपूर ने कहा, "मेरे भाई को जो भी अच्छे से जानते है कहेंगे कि वो एक कमाल के इंसान है, उन्होंने मुझे कभी ऐसी हालातों में डाला ही नहीं की मुझे उनके लिए कवर करना पड़े ।जब हम छोटे थे तभी वे मुझपे निर्भर रहते थे कि मैं सभी को रोकूँ उनके गाल खींचने से, और फिर वे बोलते थे, "मेरी बहन को आने दो" फिर जब मैं आती थी तब सब लोग मेरी छोटी साइज देख कर खूब हँसते थे । ये मेरे बचपन की सबसे प्यारी यादों में से एक है।
0 Comments