पुजारी के हुलिए में झाड-फूंक का करता था काम
Media Kesari (मीडिया केसरी)
अलवर 18 अगस्त। डीएसटी करौली व राजगढ़ पुलिस ने जिला कारागृह करौली से दो साल पहले पैरोल से फरार चल रहे आरोपी सोहन लाल बैरवा पुत्र रंग लाल बैरवा (38) निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरारी के बाद पुलिस से बचने साधु का वेश व नाम बदल कर रह रहा था।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि वांछित एवं फरार अपराधियो की धरपकड के अभियान की पालना में एएसपी लाल मीना व सीओ अंजली अजीत जोरवाल के मार्ग दर्शन एवं थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में थाना राजगढ व डीएसटी करौली की एक विशेष टीम गठित की जाकर संयुक्त रुप से विशेष टीम द्वारा आरोपी की तलाश की गयी।
तलाश के दौरान आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से टीम को पता चला कि मुलजिम गोविन्द देव जी के मंदिर के पास पुजारी की वेश भुषा मे हुलिया बदलकर करीब 7-8 माह से राजगढ मे कुंड मोहल्ले मे रह रहा था व यहा पर झाड - फूंक कर अपना छुपाव कर रहा था। जिसकी तस्दीक की जाकर आरोपी को टीम ने पकड़ लिया।
0 Comments