बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, महिला सरगना सहित 05 आरोपी गिरफ्तार Goat thief gang busted

देखा गया

Goat thief gang busted, 05 accused including female gangster arrested


Media Kesari (मीडिया केसरी)

बाड़मेर 20 सितम्बर। जिले की थाना गिड़ा पुलिस ने सोमवार

Barmer News,Goat thief gang,rajasthan police,Rajasthan Crime News,honeytrap busted,Encounter Latest News, Goat thief gang busted, 05 accused including female gangster arrested in Barmer Rajasthan crime news

को बायतु और बालोतरा इलाके मे लगातार हो रही बकरियों की चोरी की वारदातो का खुलासा कर महिला सरगना सहित 5 जनों को वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो व आल्टो कार बरामद की है। जिन्होंने बाड़मेर व जैसलमेर जिलों में कई जगहों से भेड़-बकरियां चुराना स्वीकार कर उन्हें नागौर के गोटन व मेड़तासिटी में बेचना बताया है।


    बाड़मेर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि गिरोह की मुख्य सरगना हुरमत बानो पुत्री पीरू खांन निवासी बालोतरा है जो आरोपी चुतरा राम पुत्र खेता राम जाट निवासी थाना गिडा जिला बाडमेर के साथ लिव-ईन मे जोधपुर के बोरून्दा इलाके में रहती है। इनके अलावा नवाब ख़ाँ पुत्र हकीम ख़ाँ, जावेद खाँ पुत्र बरकत खाँ एवं शेर मोहम्मद पुत्र इब्राहिम खाँ निवासी गगराना थाना गोटन जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है।

     बकरी चोर गिरोह की मुख्य सरगना हुरमत बानो अपने साथियो के साथ वाहन मे घटना से पहले रैकी कर स्थान को चिन्हित करती। रात के समय सडक के किनारे स्थित पशुओं के बाडे से भेड बकरीयो की चोरी कर साथ लाये वाहन मे भरकर रातो रात फरार हो जाते। वारदात मे शामिल चुतरा राम स्थानीय होने से वह गैंग को रास्तो व गांवो की सटीक जानकारी उपलब्ध कराता था। 

     जिले में लगातार हो रही भेड़ -बकरियों की चोरी की रोकथाम हेतु एएसपी नरपत सिह के निर्देशन व सीओ बायतु जग्गु राम के निकट सुपरविजन एवं थानाधिकारी गिडा जयराम मुण्डेल के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने सोमवार को पांचों संदिग्धों को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गयी तो उन्होंने चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया।

Post a Comment

0 Comments