Award Ceremony@Jaipur
Media Kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर- 16 अगस्त 2022। शहर के एक होटल में बेटी फाउंडेशन (Beti Foundation) की ओर से "जयपुर चॉइस अवार्ड" ( Jaipur Choice Award ) का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश की चुनींदा हस्तियों को जयपुर चॉइस अवार्ड से नवाजा गया। बेटी फाउंडेशन के फाउंडर राज शर्मा व राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीपिका शेखावत थी।
Brand Icon Riya Dagda honored with Jaipur Choice Award by Beti Foundation |
कार्यक्रम में समाजसेविका और फैशन आइकॉन रिया दगड़ा को कार्यक्रम का ब्रांड आइकन (Brand Icon) नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया की रिया दगड़ा एक समाजसेविका है और वो समाज के प्रति अच्छी भूमिका निभा रही हैं। रिया फिजिकल चैलेंज और स्पेशल बच्चो के लिए वर्क करती हैं। रिया दगड़ा द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगो तक हर संभव मदद की गयी।
रिया दगड़ा समाजसेविका के साथ साथ फैशन के क्षेत्र में भी अपनी एक ख़ास पहचान रखती हैं। उन्होंने विगत कुछ वर्षो में कई महत्वपूर्ण टाइटल और पुरस्कार अपने नाम किये है।
कार्यक्रम के आयोजक राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया कि रिया दगड़ा के इन्ही कार्यों को देखते हुए उन्हें जयपुर चॉइस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
0 Comments