Kairana News-भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में लेजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित Legend cricket tournament organized at Bhaskar International School

देखा गया

लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि एसएसआई राधेश्याम को किया गया सम्मानित


गुलवेज आलम सिद्दीकी ✍🏻


Media Kesari (मीडिया केसरी)

Kairana


कैराना (उत्तर प्रदेश) 04 अगस्त,2022।  नगर के भास्कर स्कूल में लेजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट (Legend Cricket Tournament) का आयोजन किया गया। दो टीमों के बीच क्रिकेट का आयोजन किया गया। प्रत्येक टीम को तीन लीग क्रिकेट खेलने के लिए दिए गए।

  आपको बता दें कि शामली रोड स्थित कैराना के भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में लेजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का दो टीमों सदाकत व छोटन के बीच क्रिकेट फाइनल आयोजन किया गया। सदाकत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें बल्लेबाज सोनू ने 59 रन, नदीम ने 44 रन, विपिन कुमार ने 43 रन की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। दूसरी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कलीम और शाहजमा खा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य 195 रनों का पीछा करते-करते उत्तरी छोटन की टीम के बल्लेबाजों में मोहित जैन ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया और मात्र 3 ओवर में ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई। 


Chief Guest SSI Radheshyam honored kairana news at media kesari  latest UP news Kairana News - Legend cricket tournament organized at Bhaskar International School

Kairana  - Legend cricket tournament organized at Bhaskar International School

जिसमें यह क्रिकेट सदाकत की टीम ने बड़ी आसानी से 85 रनों से जीत लिया। गेंदबाजी करते हुए सदाकत की टीम के गेंदबाज कैप्टन सदाकत ने तीन विकेट नदीम और सोनू ने दो-दो विकेट लिए। टूर्नामेंट के समापन पर टूर्नामेंट के कोच मोहम्मद सादिक को शुभकामनाएं दी गई। जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सोनू चौहान को दिया गया। टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर अवार्ड सोनू चौधरी को दिया गया टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज मोहम्मद कलीम को दिया गया मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद कलीम को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद कलीम को चुना गया जिसमें कलीम ने 219 रन बनाए और 5 विकेट लिए।


लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि एसएसआई राधेश्याम को किया गया सम्मानित


Chief Guest SSI Radheshyam honored kairana news at media kesari  latest UP news Kairana News - Legend cricket tournament organized at Bhaskar International School

Chief Guest SSI Radheshyam honored in Legend Cricket Tournament


 भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना कोतवाली एसएसआई राधेश्याम मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एसएसआई राधेश्याम ने टूर्नामेंट के समापन पर जीत का परचम लहराने वाली क्रिकेट टीम को भास्कर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से अवार्ड भेंट किए। भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ ने एसएसआई राधेश्याम को अवार्ड देकर सम्मानित किया।


ये भी रहे मौज़ूद


  उक्त टूर्नामेंट के दौरान भास्कर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक हाजी नसीम, प्रधानाचार्य मोहम्मद नौशाद मेहरबान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments