#KairanaCrimeNews #Kairanakitazakhabar #mediakesari
- पति की तहरीर पर दो नामजद, एक आरोपी गिरफतार
- गैंग रेप की घटना को अंजाम देकर नग्न अवस्था में जंगल में फेक गये आरोपी
गुलवेज आलम सिद्दीकी✍🏻
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Kairana (Uttar Pradesh)
कैराना (उत्तर प्रदेश) 13 सितंबर,2022
जमानत कराने का झांसा देकर एक महिला के साथ गैंगरेप (#gangrape ) करने का मामला सामने आया है। जहा प्रदेश में योगी सरकार (#yogigovernment) में महिलाओ को सुरक्षा देने एवं महिलाओ पर अपराध करने वालो पर योगी कडे एक्शन में नजर आ रहे हैं। वही कैराना में हरियाणा (Haryana) निवासी एक महिला के साथ गैंग रेप करने का मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। दरसल महिला हरियाणा के पानीपत निवासी बतायी गयी है।
Kairana Crime News- A woman was gang-raped, condition critical, referred to higher center |
कैराना कोतवाली क्षैत्र के गांव एरेटी के जंगल में एक महिला नग्न अवस्था में पडी मिली। वही खेतो पर एक कार्य करने पहुचे किसानो ने देखा तो हडकंमप मच गया। बाद में पुलिस भी सुचना पाकर मौके पर पहुची ओर मामले में जांच पडताल की। वही पुलिस ने उक्त महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सको ने उसको गम्भीर मानते हुये हायर सेंटर रैफर कर दिया। सोमवार को कैराना के गांव एरेटी के जंगल में एक नग्न अवस्था में महिला पडी मिली। वही खेतो पर कार्य करने गये किसान ने पुलिस को सुचना दी। जिसके बाद ग्रामीणो की भीड भी एकत्र हो गयी, महिला हरियाणा निवासी बताई गयी है।
पुलिस की जांच में गैग रेप की घटना का पर्दापाश पुलिस ने चंद घंटो में कर दिया। हालाकि पुलिस ने एक आरोपी को आनन फानन में गिरफतार भी कर लिया है। पुलिस सूत्रो की माने तो उक्त हरियाणा निवासी महिला का पुत्र किसी मामले मे जिला मुज़फ्फरनगर जेल में बंदी है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की भी मुलकात जेल में मिलाई के दौरान होना बताया है। जिसके बाद महिला को उन्होने उसके पुत्र को छुडवाने के लिये रूपयों की मांग की। महिला रूपयों को लेकर कैराना के गांव कन्डेला निवासी के बताये हुये स्थान पर पहुची। तो वही उन्होने उक्त महिला से रकम हडप कर उसको नशीला प्रदार्थ देकर उसको गांव एरेटी के जंगल में ले जाकर गैंग रेप किया और उसके साथ मारपीट भी की।
सूत्रो की माने तो महिला के शरीर व प्राईवेट अंगो पर भी गहरे चोट के निशान बताये गये है। मामले में पीडिता महिला के पति की ओर से गम्भीर धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। उधर घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह एवं सीओ कैराना अमरदीप मौर्य एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान मौके पर गहराई के साथ जांच पडताल कर महिला को मेडिकल हेतु भेजा। बाद में एसपी शामली अभिषेक झा के सख्त आदेश पर पुलिस ने ताबडोड दबिश अभियान चलाकर नामजद आरोपी मोहन पुत्र राजकुमार निवासी गांव कन्डेला को गिरफतार कर उसके साथ पुछताछ शुरू कर दी है। जबकि उक्त प्रकण में राहुल नामक अभी फरार बताया गया है। पुलिस उसकी गिरफतारी के लिये भी दबिशे दे रही है।
0 Comments