दिसंबर 2022 में होगा भव्य ग्रैंड फिनाले
मीडिया केसरी (#mediakesari)
Jaipur
11 नवंबर,2022
जयपुर (राजस्थान)- कल्याण एवं संस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किया जा रहा नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "क्वीन ऑफ इंडिया" (Queen of India) के सीजन 2 का आयोजन अगले माह दिसंबर में जयपुर में होने जा रहा है।
उक्त इवेंट के फाउंडर एवं डायरेक्टर मोनू वर्मा (#monuvermadirector) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex-CM Vasundhara Raje ) द्वारा शुक्रवार को "Queen Of India" (#queenofindia ) के सीजन 2 का पोस्टर लॉन्च किया गया।
Poster Launch News:- Poster launch of "Queen of India Season 2" by former Chief Minister Vasundhara Raje |
इस अवसर पर डॉक्टर खूशबू मंडलोई, प्रेम शर्मा व प्रेरणा मंडलोई भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि सीजन 2 का पहला ऑडिशन गत माह jaipur में आयोजित किया गया था।
ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन देश के पाँच प्रमुख शहरों जयपुर, इंदौर,मुम्बई,दिल्ली व चंडीगढ़ में होंगे।
0 Comments