Birthday Celebration with poor children-निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों में ऊनी कपड़े बाँटकर मनाया अपना जन्मदिन

देखा गया

A memorable birthday celebration with underprivileged kids...


Media Kesari


नवलगढ़- 8 जनवरी 2023। अक्सर देखने में आता है कि  लोग परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं। महँगे hotels में दावत देकर केक काटते हैं। ऐसी जगहों पर गरीब व ज़रूरतमंद बच्चों का कोई स्थान नहीं होता। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो मानवीय दृष्टिकोण रखते हैं।

  जी हाँ, हम बात कर रहे हैं नवलगढ़ निवासी मनोज कुमार की,जिन्होंने नदीपूरा मोहल्ला में कच्ची बस्ती बनाकर रहने वाले निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों को भीषण सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े, टॉफी एवं बिस्कुट बाँटकर अपना जन्मदिन मनाया।

नवलगढ़ निवासी मनोज कुमार की,जिन्होंने नदीपूरा मोहल्ला में कच्ची बस्ती बनाकर रहने वाले निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों को भीषण सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े, टॉफी एवं बिस्कुट बाँटकर अपना जन्मदिन मनाया।  मनोज कुमार सामाजिक विकास हेरिटेज एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन (social development and Heritage and wildlife conservation foundation Nawalgarh) के फील्ड मैनेजर हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरे पर आई  खुशियाँ मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नहीं हैं।


मनोज कुमार सामाजिक विकास हेरिटेज एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन (social development and Heritage and wildlife conservation foundation Nawalgarh) के फील्ड मैनेजर हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरे पर आई  खुशियाँ मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नहीं हैं।

 इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने मनोज कुमार को बधाई दी।

  फाउंडेशन के फाउंडर डॉ शंकर लाल सैनी ने फाउंडेशन की तरफ से जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि  प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के कुछ पल ऐसे बच्चों के साथ मनाना चाहिए।

  संस्था सदस्य संदीप जग्गूका ने फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले जनकल्याणकारी शिविरों की जानकारी दी।

  इस अवसर पर चेयरमैन अनूप सिंह मीणा, प्रवीण कुमार शर्मा, नबील बारूदगर, अभय कुमार,संदीप जग्गूका, नंदकिशोर, बुद्धनाथ आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments