कार्यकारिणी चुनाव- मानसरोवर के सबसे बड़े कमर्शियल भवन का संचालन करने वाली ओके प्लस स्क्वायर वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न

देखा गया

एम एस पोलोस अध्यक्ष,सौरभ माथुर सचिव समेत 14 लोगों की कार्यकारणी गठित


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)


जयपुर(राजस्थान)- राजधानी के मानसरोवर स्थित ओके प्लस स्क्वायर वेलफेयर सोसाइटी (Okay Plus Square Welfare Society) के कार्यकारिणी चुनाव में 67% मतदान हुआ जिसके नतीजे अनुसार नई कार्यकारिणी चुनी गई।

नई कार्यकारिणी में एम एस पोलोस अध्यक्ष, पंकज खंडेलवाल उपाध्यक्ष, सौरभ माथुर सचिव, प्रदीप पीआर कोषाध्यक्ष, देवकीनंदन गोधा संयुक्त सचिव, फलक अग्रवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष चुने गए, इसके अतिरिक्त अंजू गुप्ता, चंद्रकला गुप्ता, राधा मित्तल, मयूर मधु,जितेंद्र भट्ट,अल्केश गुप्ता,शीतल पाटीदार व राजेंद्र पुरी गोस्वामी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।


नई कार्यकारिणी में एम एस पोलोस अध्यक्ष, पंकज खंडेलवाल उपाध्यक्ष, सौरभ माथुर सचिव, प्रदीप पीआर कोषाध्यक्ष, देवकीनंदन गोधा संयुक्त सचिव, फलक अग्रवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष चुने गए, इसके अतिरिक्त अंजू गुप्ता, चंद्रकला गुप्ता, राधा मित्तल, मयूर मधु,जितेंद्र भट्ट,अल्केश गुप्ता,शीतल पाटीदार व राजेंद्र पुरी गोस्वामी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

जयपुर(राजस्थान)- राजधानी के मानसरोवर स्थित ओके प्लस स्क्वायर वेलफेयर सोसाइटी (Okay Plus Square Welfare Society) के कार्यकारिणी चुनाव में 67% मतदान हुआ जिसके नतीजे अनुसार नई कार्यकारिणी चुनी गई।

Best कंप्यूटर सेंटर jaipur

K K कंप्यूटर सेंटर - 9460275999,7737934877

ओके प्लस वेलफेयर सोसाइटी (Okay Plus Square Welfare Society) राजस्थान सोसायटी एक्ट के अंतर्गत एक रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी है जो मानसरोवर के सबसे बड़े कमर्शियल भवन ओके प्लस  स्क्वायर का संचालन करती है जहां एयरटेल, टैफे, इंडस इंड  बैंक समेत 100 से अधिक ऑफिस और शोरूम स्थित है।

Post a Comment

0 Comments