Anshan News Update Jaipur- सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग पर अनशन जारी

देखा गया

पिछले सात दशक से उठाई जा रही है यह मांग


Media Kesari

Jaipur

जयपुर (राजस्थान)- स्थानीय गवर्नमेंट होस्टल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन अनशन जारी रहा। आज अनशन पर सुरेंद्र कुमावत, मनीष सैनी, मोनू पारीक, श्याम कुमावत, आलोक गुर्जर, अजय कुमावत, राजवीर पंवार व आर्यन शर्मा बैठे। जयपुर जिला देहात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा, दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव, सांभर समाज जयपुर अध्यक्ष गोपाल जौपट, सांभर पंचायत समिति सदस्य भंवर सारण, कौशलेश ईडीवाल, बालकिशन सोनी, नवनीत अग्रवाल व अनिल मित्तल भी अनशन स्थल पर उपस्थित रहे।

इसके पूर्व शुक्रवार को संघर्ष समिति अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में अनशन प्रारंभ किया गया था। राजकीय शाकंभर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष भुवनेश गुर्जर, प्रदीप कुमावत, नवीन कुमावत, राहुल त्रिपाठी, निवेश कुमावत, दीपक प्रजापति, आदि अनशन मे शामिल थे।  उल्लेखनीय है कि सांभर को जिला बनाने की मांग सात दशक से लंबित व विचाराधीन है। राजस्थान के गठन की प्रक्रिया पूर्ण होने के समय यह मामला उठा था, तब भी सांभर के साथ न्याय नहीं किया गया था। सांभर को उसका वाजिब हक मिले, सांभर-फुलेरा जिला बने, यह इस अनशन का मकसद


इसके पूर्व शुक्रवार को संघर्ष समिति अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में अनशन प्रारंभ किया गया था। राजकीय शाकंभर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष भुवनेश गुर्जर, प्रदीप कुमावत, नवीन कुमावत, राहुल त्रिपाठी, निवेश कुमावत, दीपक प्रजापति, आदि अनशन मे शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि सांभर को जिला बनाने की मांग सात दशक से लंबित व विचाराधीन है। राजस्थान के गठन की प्रक्रिया पूर्ण होने के समय यह मामला उठा था, तब भी सांभर के साथ न्याय नहीं किया गया था। सांभर को उसका वाजिब हक मिले, सांभर-फुलेरा जिला बने, यह इस अनशन का मकसद है।

Post a Comment

0 Comments