Jaipur News- Eligible beneficiaries will be able to get wheat till February 20 in Jaipur
Media Kesari
Jaipur
जयपुर, 14 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (Rajasthan Khadya Suraksha Yojana) के तहत जनवरी, 2023 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana)के तहत दिसम्बर, 2022 माह में वितरित होने वाले गेहूं के वितरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
जिला रसद अधिकारी, द्वितीय अनुराधा गोगिया ने एक आदेश जारी कर तिथि को 20 फरवरी, 2023 तक बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण में ऐसे चयनित पात्र उपभोक्ता जिनके द्वारा योजना के तहत अभी तक गेहूं प्राप्त नहीं किया गया है वे उक्त दोनों योजनाओं के तहत नजदीकी उचित मूल्य दुकानदारों से 20 फरवरी 2023 तक गेहूं प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments