- तहसीलदार राम सिंह रेवाड़ को भी दी गई विदाई
- कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ सेवानिवृत्ति समारोह
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर (राजस्थान)- 31 मार्च। जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) बीरबल सिंह (Additional District Collector Birbal Singh) एवं तहसीलदार राम सिंह रेवाड़ (Tehsildar Ram Singh Rewar) को मार्ल्यापण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि बीरबल सिंह ने अपने संपूर्ण कार्यकाल के दौरान में ज्ञान, दक्षता, व्यवहार कुशलता, संवेदनशीलता एवं प्रतिभा का परिचय दिया एवं प्रशासनिक क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित किये हैं। युवा प्रशासनिक अधिकारियों को सिंह के व्यक्तित्व एवं चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए, साथ ही उनके कार्य के प्रति समर्पण, व्यवहार कुशलता, सकारात्मकता एवं निर्णय लेने जैसे गुणों को आत्मसात करने की कोशिश करनी चाहिए।
बीरबल सिंह ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में आवंटित कार्य को पूर्ण क्षमता, निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पादित करने की कोशिश की। उन्होंने राजकीय सेवा के अंतिम दिन तक आमजन के परिवेदनाओं के प्राथमिकता से निस्तारण करने के प्रयासों और ईमानदार एवं बेदाग छवि को बरकरार रखने को ही अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया।
कार्यक्रम में कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तहसीलदार राम सिंह रेवाड़ के कार्यकाल एवं राजकार्य में उनके योगदान की भी सराहना की।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) शंकरलाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments