Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़ (झुन्झुनू,राजस्थान)- 25 मार्च 2023
दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ (The Anandilal Podar Trust Nawalgarh) द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज में महावीर इन्टरनेशनल (Mahavir International Nawalgarh) के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया।
शनिवार को पोदार कॉलेज परिसर में महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों श्यामसुन्दर जालान अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नागरमल जाँगिड़ जोन चेयरमेन सीकर, झुन्झुनू, महेश कुमार मूण्ड रीजनल सैक्रेटरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मेजर डी.पी. शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार,योगेंद्र मिश्रा,नंदलाल सोनी,के.के.डीडवानिया आदि द्वारा विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अभिनंदन समारोह के दौरान महावीर इंटरनेशनल नवलगढ़ के सदस्य सीताराम घोड़ेला,रामनिवास सैनी,बाबूलाल शर्मा,आत्माराम शर्मा व कमल किशोर पँवार भी उपस्थित रहे।
इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित-
प्रो. चेतन दाधीच, डॉ.भूपेंद्र सिंह राठौड़, प्रो. राकेश कुमार जाँगिड़, डॉ. विद्याधर शर्मा, डॉ. दाउलाल बोहरा, डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी, डॉ. विक्रम सिंह जाखड़, प्रो. शान्तिलाल जोशी,प्रो. राकेश कुमार महला, डॉ. अनिल शर्मा, प्रो.कृष्ण कुमार जाँगिड़, प्रो. अम्बेश कुमार,प्रो.सुदर्शन शर्मा,प्रो. विशाखा पूंखिया, प्रो.सुचिता जाँगिड़, प्रो. रमा डीडवानिया, प्रो. राजकुमार सक्सेना, प्रो. महिमा सोनी, प्रो. सुमन सैनी, मुकेश कुमार सैनी, डॉ. संजय सैनी, प्रो. सन्दीप कुमार जाँगिड़, प्रो. प्रमोद कुमार सैनी, प्रो. सुनिल कुमार सैनी, प्रो. दीपक कुमार,प्रो. रचना, प्रो. रमेश पारीक, ले. कमलेश कुमार आदि
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पोदार कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सैनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
शिक्षकों के अभिनन्दन एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन राजीव के. पोदार, वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक एम.डी. शानभाग एवं सी.ओ.ओ. प्रतीक प्राशर ने स्टाफ सदस्यों को बधाइयाँ प्रेषित कीं तथा विद्यार्थियों को निरन्तर सेवा-सत्कार के लिए प्रेरित किया।
0 Comments