Nawalgarh News - उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप डाकपाल जितेंद्र व डिंपल सोनी हुए सम्मानित

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh(Rajasthan)


नवलगढ़ (झुन्झुनूं)- डाक विभाग (India Post Office)  की छवि को आमजन में बेहतर रखने व ग्राहकों का विश्वास कायम रखने के लिए उप डाकपाल जितेंद्र नानसा गेट नवलगढ़ एवं डिंपल सोनी उप डाकपाल नानसा गेट नवलगढ़ का शुक्रवार को सम्मान किया गया।

  डूंडलोद जनसेवा समिति (Dundlod Janseva Samiti) सचिव गिरधारीलाल इंदौरिया ,हिंदुस्तान स्काउट-गाइड (Hindustan Scouts & Guides Association) के जिला सचिव मुरारीलाल इंदौरिया एवं पोद्दार गेट स्थित श्याम मंदिर के पुजारी आत्माराम की ओर से दोनों उप डाकपालों का पारंपरिक तरीके से साफा,शॉल व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

नवलगढ़ (झुन्झुनूं)- डाक विभाग (India Post Office)  की छवि को आमजन में बेहतर रखने व ग्राहकों का विश्वास कायम रखने के लिए उप डाकपाल जितेंद्र नानसा गेट नवलगढ़ एवं डिंपल सोनी उप डाकपाल नानसा गेट नवलगढ़ का शुक्रवार को सम्मान किया गया।    डूंडलोद जनसेवा समिति सचिव गिरधारीलाल इंदौरिया ,हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के जिला सचिव मुरारीलाल इंदौरिया एवं पोद्दार गेट स्थित श्याम मंदिर के पुजारी आत्माराम की ओर से पारंपरिक तरीके से साफा,शॉल व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

YOU MAY ALSO LIKE- Successful Surgery/Operation- जिला अस्पताल नवलगढ़ में हुआ अण्डवाहिनी (Ectopic Pregnancy) के गर्भ का सफल ऑपरेशन

  मुरारीलाल इंदौरिया ने बताया कि उप डाकपाल जितेंद्र द्वारा अपने कार्यकाल में जनसेवा में मानवता का परिचय देते हुए प्रत्येक व्यक्ति के साथ शिष्टाचार एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपना दायित्व निभाया  गया । इसी तरह उप डाकपाल डिंपल सोनी मुख्य डाकघर नवलगढ़ ने अपने कार्यकाल में जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य किया। इन दोनों कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तियों का विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मान किया जाकर उत्साहवर्धन किया गया जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले।

नवलगढ़ (झुन्झुनूं)- डाक विभाग (India Post Office)  की छवि को आमजन में बेहतर रखने व ग्राहकों का विश्वास कायम रखने के लिए उप डाकपाल जितेंद्र नानसा गेट नवलगढ़ एवं डिंपल सोनी उप डाकपाल नानसा गेट नवलगढ़ का शुक्रवार को सम्मान किया गया।    डूंडलोद जनसेवा समिति सचिव गिरधारीलाल इंदौरिया ,हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के जिला सचिव मुरारीलाल इंदौरिया एवं पोद्दार गेट स्थित श्याम मंदिर के पुजारी आत्माराम की ओर से पारंपरिक तरीके से साफा,शॉल व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।


 मुरारीलाल इन्दोरिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस अवसर पर मौजूद डाकघर अभिकर्ता बाबूलाल सैनी, साहिल एवं डाकघर के अन्य कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments