Successful Surgery/Operation- जिला अस्पताल नवलगढ़ में हुआ अण्डवाहिनी (Ectopic Pregnancy) के गर्भ का सफल ऑपरेशन

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ़(झुंझुनू,राजस्थान)- प्रसूता ललिता w/o प्रकाश सैनी निवासी वार्ड नम्बर 19 ढ़ाणी कानाका वाली, नवलगढ़ जो कि अस्पताल में रक्तस्त्राव की समस्या के साथ आई थी। डॉ० नेहा चौधरी व डॉo पूनम मुहाल द्वारा जांच करने पर पाया गया कि प्रसूता का बच्चा बच्चेदानी की जगह अण्डवाहिनी (नली) में लगा हुआ था, जिसकी वजह से रक्तस्त्राव हो रहा था। जो कि बहुत गम्भीर स्थिति हैं। ऐसे मामले में नली फटने से प्रसूता की जान जाने का खतरा हो सकता है। तत्पश्चात दोनो प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक(obstetrician doctor) डॉ० नेहा व डॉ० पूनम द्वारा अपनी टीम डॉ० अजीत सिंह व डॉ० पंकज निश्चेतक, जगदीश प्रसाद, सुनिल ऐचरा व प्रमोद जांगिड़ नर्सिंग अधिकारियों के साथ नवलगढ़ जिला अस्पताल में इसका पहली बार सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

नवलगढ़(झुंझुनू,राजस्थान)- प्रसूता ललिता w/o प्रकाश सैनी निवासी वार्ड नम्बर 19 ढ़ाणी कानाका वाली, नवलगढ़ जो कि अस्पताल में रक्तस्त्राव की समस्या के साथ आई थी। डॉ० नेहा चौधरी व डॉo पूनम मुहाल द्वारा जांच करने पर पाया गया कि प्रसूता का बच्चा बच्चेदानी की जगह अण्डवाहिनी (नली) में लगा हुआ था, जिसकी वजह से रक्तस्त्राव हो रहा था। जो कि बहुत गम्भीर स्थिति हैं। ऐसे मामले में नली फटने से प्रसूता की जान जाने का खतरा हो सकता है। तत्पश्चात दोनो प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक(obstetrician doctor) डॉ० नेहा व डॉ० पूनम द्वारा अपनी टीम डॉ० अजीत सिंह व डॉ० पंकज निश्चेतक, जगदीश प्रसाद, सुनिल ऐचरा व प्रमोद जांगिड़ नर्सिंग अधिकारियों के साथ नवलगढ़ जिला अस्पताल में इसका पहली बार सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

Successful Surgery/Operation- Successful operation of Ectopic Pregnancy in District Hospital Nawalgarh


पीएमओ डॉ० सुरेश भास्कर (PMO Dr Suresh Bhaskar) ने जानकारी दी कि ऐसे बहुत कम मामले होते हैं और समय पर नवलगढ़ जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने संज्ञान लेते हुए प्रसूता का सफल ऑपरेशन कर प्रसूता की जान बचाई। 

YOU MAY ALSO LIKE- Successful Surgery/Operation :-राजकीय जिला चिकित्सालय नवलगढ़ में हुआ पहला गर्भाशय (Hysterectomy) का सफल ऑपरेशन

Successful Surgery/Operation- Successful operation of Ectopic Pregnancy in District Hospital Nawalgarh,mediakesari मीडिया केसरी


साथ ही पूरी टीम को बधाई देते हुए डॉ० राजकुमार शर्मा (@DrRKSOfficial ) का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सकों को लगाया हुआ है।

Post a Comment

0 Comments