Nawalgarh Crime News- पेट्रोल पम्प पर हुयी नकबजनी की घटना का 24 घण्टे में खुलासा: नवलगढ पुलिस द्वारा शातिर चोर बापर्दा गिरफ्तार

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ (राजस्थान)-  जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू  मृदुल कच्छावा IPS ( Mridul Kachawa ips) के द्वारा गम्भीर प्रकृति के अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे जिलास्तरीय अभियान के अंतर्गत अति पुलिस अधीक्षक झुंझुनू एवं वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ के सुपरविजन में  विनोद साखला पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ के नेतृत्व में एक शातिर चोर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।


नवलगढ (राजस्थान)-  जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू  मृदुल कच्छावा IPS ( Mridul Kachawa ips) के द्वारा गम्भीर प्रकृति के अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे जिलास्तरीय अभियान के अंतर्गत अति पुलिस अधीक्षक झुंझुनू एवं वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ के सुपरविजन में  विनोद साखला पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ के नेतृत्व में एक शातिर चोर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। नवलगढ़ पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी एवं वांछित वाहन नं. आर.जे. 23 टी.ए. 4553 SWIFT DZIRE कार की तलाश बलारा लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर तथा सीकर शहर में की गयी। टीम द्वारा अथक प्रयास, आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मय वाहन को दस्तयाब किया गया


नवलगढ़ पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार

दिनांक 27.04.2023 को परिवादी श्री मो० कैफ पुत्र  इकबाल खोकर जाति व्यापारी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी सुबोध स्कूल के पास वार्ड न05. करबा नवलगढ हाल सैल्समैन मडगुर्जर पेट्रोल पम्प नवलगढ़ जिला झुन्झुनू ने थाने में उपस्थित होकर एक टाईपशुदा रिपार्ट इस आशय की पेश की कि मैं मो० कैफ पुत्र  इकबाल खोकर जाति व्यापारी निवासी सुबोद स्कुल के पास थाना नवलगढ का रहने वाला हूँ में पेट्रोल पम्पर पर काम करता हूँ जो नवलगढ़ सीमा पर बड़गुर्जर पेट्रोल पम्प (AATEF ALHAAN COM) के नाम से है और दिनांक 2610412023 को रात 03.00 बजे पेट्रोल पम्प पर एक गाड़ी आर.जे. 23 टी.ए. 4553 SWIFT DZIRE वाला आया और उस वक्त पेट्रोल पम्प पर मे और मेरा साथी जो सो रहे थे तभी मेरे साथी की जेब से ऑफिस की चाबी रुपये, उसका आधार कार्ड एवं अन्दर कागज निकलकर यहा से ऑफिस में जाकर ऑफिस के गले से 30,000 रुपये निकालकर ले गया और यह अज्ञात व्यक्ति पहले भी शाम 8.00 बजे मेरे से और मेरे साथी से पंप से तेल लेके गया था जिसे मेरे दुवारा दुबारा देखने पर पूर्णरूप से पहचान सकता हूँ। घटना हमारे पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुयी है और ये चोरी किसी अज्ञात चोर ने की है।  रिपोर्ट पर मुन. 177/ 2023 धारा धारा 457, 380 भादंस में दर्ज कर गिरधारी लाल उनि द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी एवं वांछित वाहन नं. आर.जे. 23 टी.ए. 4553 SWIFT DZIRE कार की तलाश बलारा लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर तथा सीकर शहर में की गयी। टीम द्वारा अथक प्रयास, आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मय वाहन को दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान प्रकरण हाजा में आरोपी को जरिये फर्द बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी की प्रकरण हाजा के परिवादी मोहम्मद कैफ एवं चश्मदीद गवाह मेघचंद से शिनाख्त करवायी जानी है इसलिये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। अभियुक्त की शिनाख्त परेड की कार्यवाही पूर्ण होने पर पीसी रिमान्ड प्राप्त कर प्रकरण हाजा में अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


-बापर्दा गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-


सुनिल कुमार पुत्र स्व. मधाराम पूनिया जाति जाट उम्र 24 साल निवासी ग्राम उठायता पोस्ट बीरमसर पुलिस थाना रतनगढ़, जिला चूरू।


पुलिस थाना नवलगढ़ पर गठित टीम का विवरण:-


01. विनोद सांखला पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ।


02 गिरधारी लाल उ.नि. पुलिस थाना नवलगढ । 

03. दारा सिंह हैड कानि में 07 पुलिस थाना नवलगढ

04. सोहन लाल कानि. 921 पुलिस थाना नवलगढ़।

05. मुकेश कुमार कानि नं. 041 पुलिस थाना नवलगढ

Post a Comment

0 Comments