Nawalgarh News- समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में अलायंस क्लब नवलगढ द्वारा एनीमिया (खून की कमी) निवारण शिविर में 81 महिलायें लाभान्वित

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ(राजस्थान)- अलायन्स क्लब नवलगढ द्वारा  पूर्व प्रांतपाल समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में  भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूवाला ट्रस्ट (Bhagwani Devi Basudev Jhunjunuwala Trust) के सौजन्य से  बालिकाओं व महिलाओं की खून की कमी (एनीमिया)   का ‘‘निःशुल्क इलाज’’ ‘‘शक्ति दिवस’’ अभियान को जांगिड अस्पताल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मिंतर थे तथा अध्यक्षता डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, भाजपा नेता राजेश कटेवा, बाय सरपंच तारा पूनिया तथा प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये।

नवलगढ(राजस्थान)- अलायन्स क्लब नवलगढ द्वारा  पूर्व प्रांतपाल समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में  भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूवाला ट्रस्ट के सौजन्य से  बालिकाओं व महिलाओं की खून की कमी (एनीमिया)   का ‘‘निःशुल्क इलाज’’ ‘‘शक्ति दिवस’’ अभियान को जांगिड अस्पताल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मिंतर थे तथा अध्यक्षता डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, भाजपा नेता राजेश कटेवा, बाय सरपंच तारा पूनिया तथा प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये।

डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की धर्मपत्नि लक्ष्मी देवी व उनके सुपुत्र सीए के के झुंझुनूवाला ने हमारे नवलगढ की महिलाओं को रक्त की कमी से जो तकलीफें होती है उनके निवारण के लिये यह कैम्प आयोजित किया गया जिसमें   81 महिलाओं की निःशुल्क जांच कर एक माह की निःशुल्क दवाई दी गई।  यह शिविर हर माह की 2 तारीख को लगाया जायेगा। महिलायें अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगी तो समाज व देश खुशहाल होगा। महिलाओं को मोटा अनाज बाजरा खाने की भी सलाह दी गई। नवलगढ की आधी आबादी में करीब 50 प्रतिशत महिलाओं को खून की कमी है। हम लोगो का उद्देश्य उनको सशक्त बनाने का है।

यह भी पढ़ें- click करें-- adarsh shikshak ओमप्रकाश चोबदार की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित,लड़कियों ने भी रक्तदान में दिखाई रुचि

कार्यक्रम की संयोजक डाॅ मीनाक्षी जांगिड ने बताया कि अमूमन महिलाओं में खून की कमी होती है। हर महिला में 12 ग्राम प्रतिशत हिमोग्लोबिन (रक्त) होना आवश्यक है।

डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की धर्मपत्नि लक्ष्मी देवी व उनके सुपुत्र सीए के के झुंझुनूवाला ने हमारे नवलगढ की महिलाओं को रक्त की कमी से जो तकलीफें होती है उनके निवारण के लिये यह कैम्प आयोजित किया गया जिसमें   81 महिलाओं की निःशुल्क जांच कर एक माह की निःशुल्क दवाई दी गई।  यह शिविर हर माह की 2 तारीख को लगाया जायेगा। महिलायें अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगी तो समाज व देश खुशहाल होगा। महिलाओं को मोटा अनाज बाजरा खाने की भी सलाह दी गई। नवलगढ की आधी आबादी में करीब 50 प्रतिशत महिलाओं को खून की कमी है। हम लोगो का उद्देश्य उनको सशक्त बनाने का है।  कार्यक्रम की संयोजक डाॅ


सर्व प्रथम बाय सरपंच तारा पूनिया की रक्त की जांच कर दवाई दी गई। ओमप्रकाश मिंतर ने कहा कि गोपाल झुंझुनूवाला नवलगढ के भामाषाह व सामाजिक संस्थाओं के सम्पर्क सूत्र थे। पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि क्लब अन्य कार्यो के साथ यह नया कार्यक्रम शुरू किया है उसके लिये क्लब धन्यवाद का पात्र है। नवलगढ़ की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। राजेश कटेवा ने कहा कि महिलाऐं सशक्त हों इस उद्देश्य से लगाये हुये शिविर वरदान सिद्ध होंगे। तारा पूनिया ने कहा कि क्लब ने महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने  के लिये जो कदम उठाया है ,वह अतुलनीय व सराहनीय कार्य है। 

प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड ने गोपालजी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा,इंदिरा शर्मा,मुरली मनोहर चोबदार, हरिराम सैनी, योगेश सोनी, डाॅ मनीष जांगिड डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, नेमीचंद चोबदार, पंकज शाह, रामकुमार सिंह राठौड, सज्जन जोशी,हितेष थोरी पार्षद, वासुदेव डीडवानिया, जनार्दन मिंतर, राजकुमार पापटवान, रमाकांत सोनी, फूलचंद सैनी आदि उपस्थित र


प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड ने गोपालजी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा,इंदिरा शर्मा,मुरली मनोहर चोबदार, हरिराम सैनी, योगेश सोनी, डाॅ मनीष जांगिड डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, नेमीचंद चोबदार, पंकज शाह, रामकुमार सिंह राठौड, सज्जन जोशी,हितेष थोरी पार्षद, वासुदेव डीडवानिया, जनार्दन मिंतर, राजकुमार पापटवान, रमाकांत सोनी, फूलचंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments