Successful Surgery/Operation- जिला अस्पताल नवलगढ़ में पहला जटिल वैजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी (Vaginal Hysterectomy) का हुआ सफल ऑपरेशन

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ़(राजस्थान)- तहसील की नवलडी निवासी ग्यारसी देवी पिछले 10 वर्ष से बच्चेदानी व पेशाब की थैली शरीर से बाहर आने के कारण परेशान थी। इस समस्या से रोगी को चलने-फिरने में परेशानी थी व बार-बार पेशाब का संक्रमण हो रहा था।

नवलगढ़(राजस्थान)- तहसील की नवलडी निवासी ग्यारसी देवी पिछले 10 वर्ष से बच्चेदानी व पेशाब की थैली शरीर से बाहर आने के कारण परेशान थी। इस समस्या से रोगी को चलने-फिरने में परेशानी थी व बार-बार पेशाब का संक्रमण हो रहा था।  इसका जिला अस्पताल नवलगढ़ में प्रसूति चिकित्सकों डॉ० नेहा चौधरी व डॉ० पूनम मूहाल के नेतृत्व में चिंरजीवी योजनान्तर्गत जटिल वेजायनल हिस्ट्रेक्टॉमी (Vaginal Hysterectomy) का ऑपरेशन किया गया। टीम में निश्चेतक चिकित्सक डॉ० सुनिल सैनी, डॉ० पंकज मीणा, डॉ० प्रवीण शर्मा तथा नर्सिंग ऑफिसर जगदीश पारीक व सुनिल ऐचरा शामिल रहे।


इसका जिला अस्पताल नवलगढ़ में प्रसूति चिकित्सकों डॉ० नेहा चौधरी व डॉ० पूनम मूहाल के नेतृत्व में चिंरजीवी योजनान्तर्गत जटिल वेजायनल हिस्ट्रेक्टॉमी (Vaginal Hysterectomy) का ऑपरेशन किया गया। टीम में निश्चेतक चिकित्सक डॉ० सुनिल सैनी, डॉ० पंकज मीणा, डॉ० प्रवीण शर्मा तथा नर्सिंग ऑफिसर जगदीश पारीक व सुनिल ऐचरा शामिल रहे।


पीएमओ डॉ० सुरेश भास्कर ने जानकारी दी कि यह अपने तरह का दुर्लभ मामला है। ऐसे ऑपरेशन के लिए प्रायः जयपुर रेफर किया जाता है परन्तु जिला अस्पताल नवलगढ़ के अनुभवी प्रसूति चिकित्सकों ने यह जटिल ऑपरेशन कर नया मुकाम हासिल किया है साथ ही पूरी टीम को बधाई देते हुए विधायक डॉ० राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सकों को लगाया हुआ है।

Post a Comment

0 Comments