नवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023
ट्रांसजेंडर भी करेंगी योगाभ्यास
300 साधकों ने 24 घण्टे किया अखंड सूर्य नमस्कार
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर (राजस्थान)-20 जून। नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 (9th International Day of Yoga 2023) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (मानद विश्वविधालय ) द्वारा 100 दिन पूर्व से लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है जिनमे लगभग 30000 प्रतिभागी लाभान्वित हो चुके है। 100 दिन पूर्व राजस्थान के विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सक एवं शिक्षको के लिए स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग में कार्यशाला आयोजित की गयी। 50 दिन पूर्व 2 मई 2023 को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के साथ मिलकर भवानी निकेतन मैदान जयपुर में 20000 जनसामान्य को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया ( Yoga Protocol Rehearsal) जिसमे मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र एवं केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल , आयुष राज्य मंत्री महेंद्र भाई मुंजपरा , केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे ।
संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि संस्थान का मुख्य कार्यक्रम सामान्य योग प्रोटोकॉल (Common Yoga Protocol) अल्बर्ट हॉल पर होगा जिसकी अवधि 45 मिनट की होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों की उपस्थिति होने की सम्भावना है जिसमें सभी को टीशर्ट एवं योग किट प्रदान की जाएगी।
कुलपति संजीव शर्मा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि संस्थान के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के छात्र- छात्राओ द्वारा जयपुर के जयगढ़ किला , नाहरगढ़ किला , जलमहल , गौरव टावर , पिंक स्क्वायर मॉल आदि स्थानों पर आम जनजागरूकता के लिए योगाभ्यास किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के साथ मिलकर भारतीय डाक विभाग , उत्तर पश्चिम रेलवे, CRPF , प्रसार भारती, आयकर विभाग, मिलिट्री स्टेशन आदि स्थानों पर सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।
ट्रांसजेंडर को भी शामिल करने की पहल-
कुलपति शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा ट्रांसजेंडर को भी योग प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है। इस तबके को आज भी समाज में हिकारत की दृष्टि से देखा जाता है। इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए यह प्रयास किया गया है।
प्रोफेसर दुर्गावती देवी (विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग) द्वारा बताया गया कि 19 जून 2023 को 24 घंटे अखंड सूर्यनमस्कार संस्थान में कराया गया जिसमे लगभग 300 साधको ने भाग लिया।
उपकुलपति प्रोफेसर मीता कोटेचा ने बताया कि मंगलवार 20 जून को जनजागरूकता योग रैली संस्थान से बड़ी चौपड़ तक निकाली गई जिसमे 1500 छात्र ,कर्मचारी एवं आम जनता ने भाग लिया।
0 Comments