Jaipur News- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के बारे में की चर्चा

देखा गया

Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर- 12 जून। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन राहुल प्रकाश ने कमिश्नरेट में जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर जयपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए चर्चा की।

 राहुल प्रकाश ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बाजार में आने वाले ग्राहकों, आमजन एवं पर्यटकों को बेहतर एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाना है।

जयपुर- 12 जून। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन राहुल प्रकाश ने कमिश्नरेट में जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर जयपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए चर्चा की।   राहुल प्रकाश ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बाजार में आने वाले ग्राहकों, आमजन एवं पर्यटकों को बेहतर एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाना है।    बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने बेतरतीब


बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने बेतरतीब वाहनों की पार्किंग, चारपहिया वाहनों को 45 डिग्री की स्थिति में पार्किंग करने बाजारों में रोड़कट व डिवाइडरों का पुनरावलोकन कर नये सिरे से चिन्हित करने, ई रिक्शाओं को एक लेन में संचालित करने के लिए रोडमैप तैयार करने, ऑटोरिक्शा यूनियन से बात कर मीटर के अनुसार संचालित करने, बाजारों में नॉन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाने, पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क नहीं वसूलने, चारदीवारी में बड़ी बसों का आवागमन बंद करने, उच्च गुणवत्तापूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगाने से संबंधित समस्याऐं बताई एवं सुझाव दिए।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं एवं सुझावों का परीक्षण करवाकर समीक्षा करने के पश्चात ठोस एवं अच्छा समाधान निकाला जायेगा। बाहर के नंबर के वाहनों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस यातायात की सुगमता पर पूरा फोकस करेगी, चालान की अपेक्षा काउंसलिंग प्राथमिकता होगी

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने बेतरतीब वाहनों की पार्किंग, चारपहिया वाहनों को 45 डिग्री की स्थिति में पार्किंग करने बाजारों में रोड़कट व डिवाइडरों का पुनरावलोकन कर नये सिरे से चिन्हित करने, ई रिक्शाओं को एक लेन में संचालित करने के लिए रोडमैप तैयार करने, ऑटोरिक्शा यूनियन से बात कर मीटर के अनुसार संचालित करने, बाजारों में नॉन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाने, पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क नहीं वसूलने, चारदीवारी में बड़ी बसों का आवागमन बंद करने, उच्च गुणवत्तापूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगाने से संबंधित समस्याऐं बताई एवं सुझाव दिए।    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं एवं सुझावों का परीक्षण करवाकर समीक्षा करने के पश्चात ठोस एवं अच्छा समाधान निकाला


इससे पूर्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेन्द्र बज, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, जौहरी बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री कैलाश मित्तल, किशनपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष खूंटेटा ने समस्याएं बताकर सुझाव दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात मुस्तफा अली जैदी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कंट्रोल रूम मोहेश चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त हरी शंकर शर्मा भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments