एक आमजन का कर्तव्य निभाया- शकुंतला रावत
मोहन कुमार गौड़ ✍🏻
Media Kesari
Paota
पावटा। राजस्थान सरकार के उद्योग राज्य उद्यम देवस्थान विभाग की कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर डिवाइडर से टकराकर सामान से भरे टेंपो के पलटने से दुर्घटना में घायल चार लोगों को गाड़ी से खुद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा पहुंची और घायल लोगों का इलाज करवाया।
जहाँ दुर्घटना में एक व्यक्ति राजेंद्र जाटव पुत्र हजारी लाल उम्र 36 साल निवासी खुदनपुरी की मौत हो गई, वही तीन घायल लोगों सुंदर सिंह पुत्र अतर सिंह उम्र 60 साल निवासी बादा जिला आगरा, बच्चू सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 36 साल निवासी जुगरावर बड़ोदा मेव अलवर सहित एक व्यक्ति घायल अवस्था मे बोल नही पाया जिसका नाम नही पता चल पाया को जयपुर के लिए रेफर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपुर से वापस बांसूर लौटते हुए भाबरु मे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर टेंपो के पलटने से दुर्घटना में घायल चार लोग रोड पर पड़े है व लोग भीड़ लगाकर खड़े है लेकिन किसी ने उन घायलो को अस्पताल पहुँचाना ज़रूरी नहीं समझा।
यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। मैंने भी आज एक आम आदमी, आम नागरिक के इसी कर्तव्य को निभाया है। घायल लोगों को गाड़ी में बिठाकर और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा पहुंची। कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने अपने सामने घायलो का उपचार करवाया। कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि यह एक संवेदनशीलता का विषय है कि कोई घायल सड़क पर हो और आप उसे अस्पताल तक ले जा सके तो जरूर ले जाएं। यह आम नागरिक का कर्तव्य और इसी कर्तव्य को मैंने भी आज निभाया । इसके साथ मैं यही भी अपील करती हूं कि हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए की दुर्घटनाएं नहीं हो। भाबरु थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को राजमार्ग से हटा कर मामले की जांच शुरू की। वही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
0 Comments