पीएम नरेंद्र मोदी के सेवा और समर्पण अभियान से प्रेरित होकर 25 जून से 1 जुलाई तक होगा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन
मोहन कुमार गौड़ ✍🏻
Media Kesari
Paota
पावटा/विराटनगर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा और समर्पण अभियान से प्रेरित होकर भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। जिसके तहत विराटनगर विधान सभा क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। सेवा सप्ताह के तहत होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के सेवा और समर्पण अभियान से प्रेरित होकर जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए 25 जून से 1 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से संपर्क और संवाद करेंगे।
इसके दौरान सेवा कार्यों की भी योजना बनाई गई है। जिसके दौरान 25 जून 2023 रविवार को शिव निकेतन पब्लिक स्कूल जयसिंहपुरा मे प्रात: 9 बजे से रक्तदान शिविर व श्री सीता राम मंदिर छितौली मे प्रात: 11 बजे शिल्पकार सम्मान समारोह, 26 जून सोमवार को मुख्य बाजार खेलना मे वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह, 27 जून मंगलवार को सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर मुख्य बस स्टैंड मैड मे दोपहर 3 बजे जन संवाद कार्यक्रम, 28 जून बुधवार को राम लीला भवन त्रिवेणी धाम मे प्रात: 10 बजे संत समाज सम्मान समारोह, 29 जून गुरुवार को पंसारी होटल एण्ड रिसोर्ट मे प्रात: 10 बजे रक्तदाता सम्मान समारोह, 30 जून शुक्रवार को कुशल्या की ढाणी खेल मैदान बीलवाडी मे प्रात:10 बजे से माटी कला कलाकार एवं भूत पूर्व सैनिक सम्मान समारोह, सामुदायिक भवन के पास कुहाडा मे साय 4 बजे से श्रमिक सम्मान समारोह, 1 जुलाई 2023 शनिवार को प्रात: 7 बजे श्री कृष्ण गौशाला बड़नगर मे गौ सेवा, श्री श्री 1008 बाबा बजरंग दास महाराज मंदिर परिसर कारोली मे प्रात:10 बजे वीरांगना सम्मान समारोह, सरकारी अस्पताल के सामने बड़नगर मे साय 4 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों के लिए समान भाव से कार्य किया गया है। केंद्र सरकार ने समाज के सभी जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई है। केंद्र सरकार की तरफ से संचालित योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर उतर रही है, जिसका समाज का हर तबका लाभान्वित हो रहा है।
0 Comments