Paota News- ग्राम रामपुरा के गिरी पार्क स्टेडियम में चल रही प्रथम श्री देवनारायण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

देखा गया

मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Media Kesari

Paota (Rajasthan)

पावटा। ग्राम रामपुरा के गिरी पार्क स्टेडियम में चल रही प्रथम श्री देवनारायण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सरपंच मनोज वर्मा, जयसिंह चंदेला, हंसराज मास्टर, सीपी शर्मा, हरिराम रावत, धर्मेन्द्र गुर्जर, राजाराम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस दौरान फाइनल मैच रामपुरा व जीणगौर के बीच हुआ जिस में रामपुरा टीम ने 8 विकेट से मैच जीता।

पावटा। ग्राम रामपुरा के गिरी पार्क स्टेडियम में चल रही प्रथम श्री देवनारायण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सरपंच मनोज वर्मा, जयसिंह चंदेला, हंसराज मास्टर, सीपी शर्मा, हरिराम रावत, धर्मेन्द्र गुर्जर, राजाराम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस दौरान फाइनल मैच रामपुरा व जीणगौर के बीच हुआ जिस में रामपुरा टीम ने 8 विकेट से मैच जीता।


 जीणगोर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए रामपुरा टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। वही आगंतुक अतिथियो ने विजेता टीम को पुरुस्कार के रूप मे प्रथम पुरुस्कार 31 सौ व द्वितीय पुरुस्कार 11 सौ की नकद राशि देते हुए कहाँ कि युवा टीम खेल और खिलाड़ियों के प्रति सदैव समर्पित रहकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की खेलो इण्डिया योजना को साकार करने में अपना मजबूत योगदान दे रही है ।इस दौरान आयोजक टीम विकास गुर्जर, महेश गुर्जर, योगेश सैन, देवराज, मनीष, राहुल, महेश सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments