New District in Rajasthan
जयपुर जिला देहात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा ने CM गहलोत को लिखा पत्र
Media Kesari
Jaipur
जयपुर जिला देहात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा ने कहा है कि सांभर अंचल को जयपुर ग्रामीण जिले में समाहित करना उचित नहीं है, बल्कि जिला सांभर (फुलेरा) ही बने। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में कैलाश शर्मा ने कहा है कि आजादी के ठीक पहले जब "सांभर" को रियासत-ब्रिटिश काल मे जिले का दर्जा मिला हुआ था, वह 76 साल बाद उसे लौटाया जाए।
निवेदन किया गया है कि सांभर अंचल को जयपुर ग्रामीण जिले में रखने की बजाय अब स्वतंत्र सांभर (फुलेरा) नाम से जिला बनाया जाए। इसके लिए सरकार को साहसिक फैसला करना होगा, तभी सांभर के साथ न्याय हो पाएगा।
दूदू-नावां शामिल हों सांभर जिले में
कैलाश शर्मा ने सुझाया है कि जब दूदू के साथ समाहित होने के लिए कोई उपखंड/तहसील तैयार नहीं है, तो उसे भी सांभर (फुलेरा) जिले में शामिल कर लिया जाए। इसलिए कि आजादी के बाद 60 साल से अधिक दूदू सांभर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मात्र था।
0 Comments