National Doctors Day 2023- हैंडमेड ग्रीटिंग्स कार्ड देकर व केक काटकर DAV School के छात्र व शिक्षकों ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में मनाया डॉक्टर्स डे

देखा गया

Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर- शनिवार को ब्रह्मपुरी स्थित डी ए वी विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय, जयपुर में चिकित्सकों को हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स देकर व केक कटवाकर NATIONAL DOCTOR’S DAY मनाया गया।

जयपुर- शनिवार को ब्रह्मपुरी स्थित डी ए वी विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय, जयपुर में चिकित्सकों को हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स देकर व केक कटवाकर NATIONAL DOCTOR’S DAY मनाया गया।


 इस अवसर पर वाइस चांसलर व प्रो-वाइस चांसलर एवं कौमारभृत्य विषय विभागाध्यक्ष प्रो. निशा ओझा एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

 संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने D.A.V. School के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं आगंतुक बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर वाइस चांसलर व प्रो-वाइस चांसलर एवं कौमारभृत्य विषय विभागाध्यक्ष प्रो. निशा ओझा एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।   संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने D.A.V. School के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं आगंतुक बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


 उल्लेखनीय है कि बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद रॉय की स्मृति में प्रति वर्ष एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पूरे भारत में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही जीवन देने वाले चिकित्सकों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।

Post a Comment

0 Comments