मोहन कुमार गौड़ ✍🏻
Pragpura (Viratnagar, Jaipur)
प्रागपुरा(विराटनगर)- प्रागपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर कृषि विभाग द्वारा सोमवार को किसानों को निशुल्क बाजरा बीज मिनी किट का वितरण किया गया। निशुल्क बाजरा बीज मिनी किट पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक आई।
मौके पर मौजूद समिति अध्यक्ष उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस दौरान 200 किसानों को बाजरा बीज उपलब्ध कराया गया। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके । वही कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र यादव, कृषि पर्यवेक्षक कैलाश, समिति व्यवस्थापक कैलाश स्वामी, आनंद सिंह, नरेश सैनी, रामकरण सैनी ने किसानों से बातचीत कर उन्हें अनेकों प्रकार की कृषि संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष नरसी यादव, श्यामसुंदर चावला, रोहतास सैनी, गोपाल सैनी, घीसाराम मीणा, दौलतराम सैनी, जयराम सिंह, सरदार सिंह सैनी, गोकुल सैनी, मदन सैनी मौजूद रहे।
0 Comments