Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़- बुधवार को विप्र मण्डल ( मिठू का धर्मशाला) बावड़ी गेट, बस स्टैंड, नवलगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद् धर्माचार्य प्रमुख गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में अखंड भारत दिवस (Akhand Bharat Divas) मनाया गया जिसमें अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् एवम् राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन के प्रांतीय एवम् केंद्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अखंड भारत दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया। धर्माचार्य ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज सहित आए हुए सभी अतिथियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। वंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दयाल सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़ना चाहिए। महेंद्र रामदेवजीका मुख्य वक्ता ने कहा कि हिंदू संगठन महिला सुरक्षा की तरफ ध्यान दें एवं सभी संगठन एक होकर महिला सुरक्षा कैंप लगाए और महिलाओं को प्रशिक्षित करें।आज हिंदू असुरक्षित महसूस कर रहा है। आपराधिक तत्व वअसामाजिक तत्वों ने जीवन मुश्किल कर रखा है।सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
नवलगढ़ नगर अध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि हमें जातिवाद से दूर होकर हिंदुत्व की ओर आगे बढ़ना चाहिए तभी अखंड भारत का सपना साकार होगा। महिला परिषद अध्यक्ष दीपिका शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं प्रशिक्षित होकर हिंदुत्व का ज्ञान अपने बच्चों को दें और अखंड भारत की ओर अग्रसर करें यह हमारा कर्तव्य है। राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सैनी ने कहा राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंदू युवाओं को जुड़ना चाहिए और प्रशिक्षण लेना चाहिए तभी हम अखंड भारत का सपना साकार कर सकते हैं।
जिला अध्यक्ष चक्रपाणि मिश्रा ने बताया कि आज हम हिंदुत्व की बात करने में भी डरने लगे हैं।हमें डर निकाल कर स्वयं को हिंदू मानना और समझना और बताना होगा। जब तक हम अपने आपको हिंदू नहीं समझेंगे तब तक दूसरे हमे कायर समझेंगे। बाजोर से आए हुए राम गोपाल शर्मा,प्रहलादराय सैनी महासचिव नवलगढ़, संजय सुंडा बसावा, अजय सैनी लकी जतिन अरविंद सैनी महामंत्री, शुभम सैनी, कपिल सैनी, सचिन झाझरिया, निखिल पंडित, महिला परिषद की ज्योति शर्मा, इंदु शर्मा, नीतीसा अग्रवाल, हेमलता शर्मा, इंदु शर्मा, याचिका सोनी, नेहा सैन समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments