jhunjhunu latest news - नवलगढ़ एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में इस दिन से मिलेंगे free smartphones..जानें अपने शिविर स्थल का नाम

देखा गया

जनाधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा मैसेज व कॉल


Media Kesari

Nawalgarh (Jhunjhunu)

झुंझुनूं- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone Scheme) के तहत जिले में निःशुल्क स्मार्टफ़ोन का वितरण किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (Department of Information Technology & Communication) के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि नवलगढ़ व इसके आसपास स्थित गाँवों में आगामी 14 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।

झुंझुनूं- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone Scheme) के तहत जिले में निःशुल्क स्मार्टफ़ोन का वितरण किया जा रहा है।  इसी संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (Department of Information Technology & Communication) के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि नवलगढ़ व इसके आसपास स्थित गाँवों में आगामी 14 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।


ये रहेंगे शिविर स्थल

झुंझुनूं जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्न प्रकार शिविरों की व्यवस्था रहेगी--

जे के मोदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं, गोयनका स्कुल, रामलीला मैदान, तालाब के पास, पिलानी, श्री डालमिया शिक्षा समिति, डालमिया बॉयज स्कुल पुराना भवन, चिड़ावा, किसान सेवा केन्द्र, पंचायत समिति परिसिर, सूरजगढ़, डॉ अम्बेडकर भवन, झुंझुनूं रोड़, मण्डावा, अम्बेडकर भवन, अलसीसर, धर्मशाला, राजकीय सामुदायिक स्वास्थय भवन, बुहाना, बचपन प्ले स्कुल, नया बाजार नवलगढ़, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (मिनी सचिवालय एवं ग्राम पंचायत), सिघाना, नया भवन, कार्यालय पंचायत समिति उदयपुरवाटी, में भी चिरंजीवी परिवार के लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण 30 सितम्बर तक सोमवार से शनिवार तक किया जायेगा।


शनिवार को वितरित हुए 500 स्मार्ट फोन


इससे पूर्व शनिवार को जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, संयुक्त निदेशक डीओआईटी घनश्याम गोयल ने आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं के कैम्पों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इससे पूर्व शनिवार को जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, संयुक्त निदेशक डीओआईटी घनश्याम गोयल ने आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं के कैम्पों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।    संयुक्त निदेशक डीओआईटी (DOIT&C) घनश्याम गोयल ने बताया कि जिले में 10 अगस्त से आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं, जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं व राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय खेतड़ी में मोबाईल वितरण किया जा रहा है व


संयुक्त निदेशक डीओआईटी (DOIT&C) घनश्याम गोयल ने बताया कि जिले में 10 अगस्त से आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं, जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं व राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय खेतड़ी में मोबाईल वितरण किया जा रहा है व अब तक जिले में 800 परिवारों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है। इनमें से 500 का वितरण शनिवार को किया गया।


रविवारीय अवकाश

 शिविरों की समयावधि में रविवार का अवकाश रहेगा। आवश्यकता अनुसार भविष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कैम्पों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments