बुधवार को 188 लाभार्थियों ने पाए निःशुल्क smartphone
Media Kesari
Nawalgarh (Jhunjhunu, Rajasthan)
नवलगढ़-- जैसा कि विदित है कि वर्तमान में चल रहे इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone Scheme) अन्तर्गत स्मार्ट फोन का वितरण नवलगढ में अब तक बचपन प्ले स्कूल नया बाजार में किया जा रहा है। लेकिन गुरुवार से शिविर स्थान बदल जाएगा।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी नवलगढ ने बताया कि दिनांक 24.08.2023 से स्मार्ट फोन का वितरण बचपन प्ले स्कूल नया बाजार के स्थान पर रोडवेज डिपो के पास स्थित नये शिविर स्थल राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में होगा।
शिविर प्रभारी ने बताया कि 24 अगस्त से समस्त शिविर गतिविधियां अब नये शिविर स्थल पर संचालित होगी । योजना के पात्र लाभार्थी एसएमएस( sms) पर प्राप्त दिनांक को नये शिविर स्थल पर उपस्थित होकर योजना का लाभ उठावें।
ब्लॉक प्रोग्रामर विनोद कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत बाय की 188 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किये गए।
0 Comments