successful surgery news - जिला अस्पताल नवलगढ़ के चिकित्सकों ने महिला का सफलतापूर्वक करवाया चतुर्थ सीजेरियन प्रसव

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Jhunjhunu)


नवलगढ़ (राजस्थान)- कस्बे का जिला अस्पताल नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में जिला सीकर के श्रीमाधोपुर, ढालीयावास की निवासी सरिता w/o अजय कुमार उम्र 32 वर्ष जाति राजनट का चौथा सीजेरियन प्रसव (caesarean delivery/ C-section/cesarean section) जिला अस्पताल नवलगढ़ के चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा शुक्रवार को सफलापूर्वक करवाकर जिला अस्पताल का नया रिकॉर्ड कायम किया गया।

नवलगढ़ (राजस्थान)- कस्बे का जिला अस्पताल नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में जिला सीकर के श्रीमाधोपुर, ढालीयावास की निवासी सरिता w/o अजय कुमार उम्र 32 वर्ष जाति राजनट का चौथा सीजेरियन प्रसव (caesarean delivery/ C-section/cesarean section) जिला अस्पताल नवलगढ़ के चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा शुक्रवार को सफलापूर्वक करवाकर जिला अस्पताल का नया रिकॉर्ड कायम किया गया।


 डॉ० माया सैनी ने बताया कि प्रसूता के इस से पूर्व में तीन सीजेरियन प्रसव हो चुके थे और यह चौथा सीजेरियन अपने आप में जटिल प्रसव होता है।

पीएमओं डॉ० सुरेश भास्कर एवं पूर्व पीएमओं डॉ० नवल किशोर सैनी ने बताया कि प्रसूता की आयु व चौथा सीजेरियन प्रसव देखते हुए यह एक दुर्लभ मामला था। 

प्रसव करवाने वाली टीम में डॉ० माया सैनी, वरिष्ठ विशेषज्ञ, (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) वरिष्ठ विशेषज्ञ निश्चेतक डॉ० सुनिल सैनी, डॉ० प्रवीण शर्मा, नर्सिंग स्टाफ जगदीश पारीक, सुनील ऐचरा, लेबर रूम प्रभारी अंजना, सुशीला शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments