Media Kesari
Jaipur
जयपुर - राजधानी के वीकेआई, रोड नंबर 17 पर श्री आदर्श नायक समाज विकास संस्था जयपुर के तत्वावधान में प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागृति पैदा करना तथा नायक समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों को योग्य वर-वधू उपलब्ध करवाना है। संस्था के सभाअध्यक्ष नानगराम नायक ने बताया कि आदर्श नायक विकास संस्था द्वारा जयपुर में प्रथम बार यह आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में 200 युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में योग्य रिश्ते देखने के लिए समय एवं धन की बचत करना प्रमुख उद्देश्य था, जिससे समाज के सभी योग्य युवक युवतियों को एक ही स्थान पर मनचाहा रिश्ता मिल सके।
उन्होंने बताया कि आगे आने वाले समय में संस्था द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन का भी प्रस्ताव पास किया गया है। इस कार्यक्रम से नायक समाज में काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस दौरान श्रीआदर्श नायक समाज विकास संस्था के सभा अध्यक्ष नानग राम लबाना, अध्यक्ष महेश कुमार नायक बदलोड़, महामंत्री विनोद नायक मनोहरपुर, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार वीकेआई आकेड़ा, सलाहकार हुकुमचंद नायक झोटवाड़ा, पप्पू नायक आकेड़ा डूंगर, रामेश्वर गठाडा अकेड़ा, जी. आर. नायक एवं समस्त कार्यकारिणी सहित नायक समाज के प्रबुद्ध जन एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments