Media kesari
Nawalgarh (Jhunjhunu)
नवलगढ़ (झुंझुनूं) - मण्डावा निवासी 75 वर्षीय महिला पिछले 6 माह से पेट के दर्द से परेशान थी। रोगी ने अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज भी लिया परन्तु आराम नहीं आया। उक्त रोगी पिछले माह जिला अस्पताल नवलगढ़ में डॉ० महेन्द्र सबलानिया से उपचार के लिए मिली।
रोगी की सोनोग्राफी करवाने पर मरीज के पित्त की थैली में सूजन व पथरी पाई गई। रोगी को एक महीने तक दवाईयां देकर सूजन कम की गई, फिर डॉ० महेन्द्र सबलानिया, (जनरल सर्जरी) ने डॉ० सुनिल सैनी (निश्चेतक) एवं ओटी स्टाफ (OT staff) जगदीश पारीक व सुनिल ऐचरा के सहयोग से सफल ऑपरेशन कर 19 cm लम्बा गाल ब्लैडर निकाला गया। रोगी अब पूर्णतया स्वस्थ्य है।
पीएमओं डॉ० सुरेश भास्कर ने बताया कि जिला अस्पताल नवलगढ़ में अपैन्डिक्स, हर्निया वैरीकोज वैन्स, लाईपोमा, पाईल्स, फिशर एवं फिस्टुला इत्यादि के ऑपरेशन डॉ० महेन्द्र द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे हैं।
उपनियन्त्रक डॉ० नवल किशोर सैनी ने बताया कि नव निर्मित ऑपरेशन थिएटर में यह पहला ऑपरेशन किया गया है एवं अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक अपनी दक्षता से कार्य कर रहे हैं।
0 Comments