Nawalgarh Latest News लुप्त होते हरदड़ा, सतोलिया जैसे परम्परागत खेलों को मोरारका ने किया जीवंत--कैलाश चोटिया

देखा गया

27th Shekhawati Utsav

नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शेखावाटी उत्सव का उद्घाटन आज


Media Kesari

Nawalgarh (Jhunjhunu)

नवलगढ़ (झुंझुनू) :- मोरारका फाउंडेशन ( Morarka Foundation) के तत्वावधान में 27वें शेखावाटी उत्सव ( 27th Shekhawati Utsav) के तहत गुरुवार को अतिथियों ने रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडक़र ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इसी के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। 

Media KesariNawalgarh (Jhunjhunu)नवलगढ़ (झुंझुनू) :- मोरारका फाउंडेशन ( Morarka Foundation) के तत्वावधान में 27वें शेखावाटी उत्सव ( 27th Shekhawati Utsav) के तहत गुरुवार को अतिथियों ने रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडक़र ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इसी के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ।नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री ने कहा कि शेखावाटी उत्सव नवलगढ़ की शान है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  क्षेत्रवासी ना सिर्फ ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठा सकेंगे बल्कि इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनन्द ले सकेंगे। यह उत्सव आगामी 11 फरवरी तक चलेगा।

प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री रहे। अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की। शेखावाटी उत्सव संयोजक विजय शर्मा, विकास देवठिया, डीपी शर्मा, भारत स्काउट गाइड प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान रामवतार सबलानिया, सत्यनारायण, मोरारका फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुरेश जांगिड़, खेल प्रभारी जयचन्द खींचड़, रघुवीर सिंह भी मंचस्थ रहे। 

Nawalgarh latest news नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा कि उत्सव व मेले राजस्थानी संस्कृति की पहचान हैं। हरदड़ा, सतोलिया जैसे परम्परागत खेल लुप्त होते जा रहे हैं। मोरारका फाउंडेशन इन खेलों को जीवित रखने का काम कर रहा है।  चेयरमैन भारती मोरारका व डायरेक्टर प्रगति मूंदड़ा पहुंची नवलगढ़


 इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री ने कहा कि शेखावाटी उत्सव नवलगढ़ की शान है। इसका हर वर्ष न सिर्फ नवलगढ़ की जनता बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों को भी इंतजार रहता है। उद्योगपति व भामाशाह स्व. कमल मोरारका की ओर से शुरू किए गए इस आयोजन को अब उनका परिवार लगातार करवा रहा है। शेखावाटी उत्सव हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

 नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा कि उत्सव व मेले राजस्थानी संस्कृति की पहचान हैं। हरदड़ा, सतोलिया जैसे परम्परागत खेल लुप्त होते जा रहे हैं। मोरारका फाउंडेशन इन खेलों को जीवित रखने का काम कर रहा है।  उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने सराहना करते हुए कहा कि राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत व परम्परागत खेलों के इस आयोजन शेखावाटी उत्सव की नवलगढ़ में शुरुआत भामाशाह व मोरारका फाउंडेशन के पूर्व चेयरमैन स्व. कमल मोरारका ने की थी। 

 फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी ने बताया कि शेखावाटी उत्सव का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को होगा। इस मौके पर दोपहर तीन बजे राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न तरह की झांकियां नगरपालिका के पास से रवाना होकर सूर्यमंडल पहुंचेगी। इस मौके पर अतिथियों की ओर से ढफ की थाप के साथ शेखावाटी उत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।

आकर्षण का केन्द्र रही ग्रामीण महिलाओं की सतोलिया प्रतियोगिता

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर हुई ग्रामीण महिलाओं की सतोलिया प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। प्रतियोगिता रघुनाथ वाली ढाणी व बिरोल के बीच हुई। इसमें रघुनाथ की ढाणी की महिलाओं ने जीत दर्ज की। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। ग्रामीण सतोलिया में शेखावाटी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड विजेता तथा बीदसर उप विजेता रही। हरदडा प्रतियोगिता में प्रिंस बसावा विजेता व शेखावाटी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड उप विजेता रही। 


आज होंगी ये प्रतियोगिताएं

शेखावाटी उत्सव में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सभी सरकारी व गैर सरकारी एवं शेखावाटी कलाओं की प्रदर्शनियां, सुबह साढ़े 10 बजे से स्कूली छात्राओं की पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, सुबह 11 बजे ऑर्गेनिक फूड बाजार (organic food bazaar) का उद्घाटन, सुबह 11 से ही विभिन्न ग्रामीण एवं स्कूली खेल, दोपहर एक बजे से स्कूली छात्राओं के विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक बजे से ही सीनियर वर्ग की एकल  गायन, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, दोपहर तीन बजे ऊंट घोड़ी नृत्य, डफ चंग, बैण्ड, लोक नृत्य आदि के साथ शेखावाटी उत्सव का आगाज होगा। इसके अलावा रात आठ बजे से जैसलमेर व जयपुर के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 


चेयरमैन भारती मोरारका व डायरेक्टर प्रगति मूंदड़ा पहुंची नवलगढ़

मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका (Bharati Morarka) भी शेखावाटी महोत्सव में शिरकत करने के लिए गुरुवार को नवलगढ़ पहुंची। उनके साथ उनकी पुत्री व फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रगति मूंदड़ा तथा मोरारका फाउंडेशन के ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा भी नवलगढ़ आए हैं।

Post a Comment

0 Comments