Media Kesari
Jaipur
जयपुर - राजस्थान सेक्टर मुख्यालय, 83 बटालियन द्रुत कार्य बल(Rapid Action Force) एवं 246 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा महानिरीक्षक विकम सहगल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप राजस्थान सेक्टर मुख्यालय कैम्प, नायला, जयपुर में महात्मा गांधी अस्पताल एवं जनकल्याण ब्लड सेन्टर जयपुर के साथ मिलकर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल ने केरिपुबल के जवानों व अधिकारीयों को रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं।इतना ही नहीं ,नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।कैंसर,हार्ट अटैक सहित अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
विकम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक के साथ प्रवीण कुमार कमाण्डेंट-83 द्रुत कार्य बल द्वारा रक्त दान करके शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक के साथ सुरेश शर्मा उपमहानिरीक्षक, राम सुखपाल उपमहानिरीक्षक, प्रवीण कुमार कमाण्डेंट-83 द्रुत कार्य बल, पूनम गुप्ता कमाण्डेंट, सुनील कुमार कमाण्डेंट, अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान भी उपस्थित रहे।
0 Comments