नाटक "तलाश जारी है" के जरिए बताया भारतीय संस्कृति का महत्व... महावीर नगर महिला मंडल जयपुर द्वारा नाटक मंचन

देखा गया

paryushan parv 2024

पर्युषण महापर्व पर महिला मंडल (नॉर्थ ब्लॉक) द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


Media Kesari News Desk

Jaipur

जयपुर- वर्तमान में देखने में आ रहा है कि आधुनिकता की होड़ में हमारे देश के युवाओं में सांस्कृतिक मूल्यों की निरन्तर गिरावट हो रही है। महत्वाकांक्षाओं के चलते अक्सर युवा पुरातन भारतीय संस्कृति को अनदेखा कर रहे हैं, जिसका दुष्परिणाम उन्हें भविष्य में भुगतना होता है।


Media Kesari News Desk, paryushan parv 2024 news, latest jaipur news, pinkcity news, jain dharm news,

 इसी सामाजिक समस्या पर महावीर नगर महिला मंडल की नॉर्थ इकाई द्वारा दशलक्षण पर्व के अवसर पर नाटक "तलाश जारी है" का बेहतरीन मंचन किया गया जिसमें युवाओं को आधुनिकता छोड़कर अपनी संस्कृति की जड़ों की ओर जाने का संदेश दिया गया।

नाटक की डायरेक्टर शिखा जैन ने बताया कि दशलक्षण के पर्व पर संस्था के कलाकारों द्वारा महावीर नगर स्थित जैन भवन में उक्त नाटक प्रस्तुत किया गया। 



इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

नाटक "तलाश जारी है" में कलाकार निकिता,पूर्णिमा,बरखा,निर्मला,मीना,दीपिका,एकता,गरिमा,विनिता,शिखा,अर्पिता,पिंकी,कोमल,आशा,आरती ने अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी। 



इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश रेणु धाडूका एवम राजेन्द राजमती पांड्या, सुलोचना सेठी थे। 

 कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन एवं मंत्री सुनील बज ने शानदार प्रस्तुति के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष सुशीला गोदिका का एवं मंत्री रीना पांड्या का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments