#ओरण_बचाओ #ओरण_हमारी_विरासत
बिजली कंपनियों की अनियमितताओं के खिलाफ उठाई आवाज़, किसानों को मुआवज़े में हो रही धांधली पर मांगी सख्त कार्रवाई
Media Kesari
Sheo
Barmer
बाड़मेर-- शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने शनिवार को शिव क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर बिजली कंपनियों द्वारा किसानों के साथ की जा रही कथित धांधली और अनैतिक व्यवहार पर चर्चा की। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बिजली कंपनियां उनकी ज़मीन पर बिजली के पोल खड़े करने के बदले मिलने वाले मुआवज़े में भारी गड़बड़ी कर रही हैं।
Shiv MLA Ravindra Singh Bhadana held a decisive meeting with ADM and SP for the rights of villagers. |
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनियां बिचौलियों के माध्यम से किसानों को उनका हक नहीं दे रहीं। जहां मुआवज़े की राशि आठ लाख रुपये तय है, वहीं बिचौलियों के जरिए किसानों को केवल 50 हजार से एक लाख रुपये में ही निपटा दिया जाता है। यह सब कथित तौर पर बिजली कंपनियों और बिचौलियों की मिलीभगत से किया जा रहा है।
देखें वीडियो ( Watch Video)
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के अधिकारों के लिए एडीएम और एसपी से की निर्णायक मुलाकात
Shiv MLA Ravindra Singh Bhadana held a decisive meeting with ADM and SP for the rights of villagers
बिजली कंपनियों की अनियमितताओं के खिलाफ उठाई आवाज़, किसानों को मुआवज़े में हो रही… pic.twitter.com/y91wxYgNPq
— media_kesari (@HimaJournalist) December 7, 2024
जमीन के हक के लिए संघर्ष करने वालों को झूठे मुकदमों में फंसाया जाता है-
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के अधिकारों के लिए एडीएम और एसपी से की निर्णायक मुलाकात
Shiv MLA Ravindra Singh Bhadana held a decisive meeting with ADM and SP for the rights of villagers
बिजली कंपनियों की अनियमितताओं के खिलाफ उठाई आवाज़, किसानों को मुआवज़े में हो रही… pic.twitter.com/y91wxYgNPq
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि कोई किसान इस अनियमितता का विरोध करता है, तो बिजली कंपनियां उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा देती हैं और पुलिस कार्रवाई के जरिए उन्हें दबाने का प्रयास करती हैं। इस अन्यायपूर्ण व्यवहार से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
विधायक भाटी ने उठाई ग्रामीणों की आवाज़
इन गंभीर आरोपों को लेकर विधायक भाटी ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने समस्त ग्रामीणों को साथ लेकर बाड़मेर स्थित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसपी और एडीएम को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विधायक ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि किसानों को उनकी ज़मीन के लिए उचित मुआवज़ा मिले और बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह खत्म किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा और यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो यह मामला राज्य स्तर पर उठाया जाएगा।
ग्रामीणों के साथ विधायक की प्रतिबद्धता
रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा, “किसानों और ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता है। बिजली कंपनियों और बिचौलियों की यह मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि हर किसान को उसका वाजिब हक मिले।”
इस कदम से शिव क्षेत्र के ग्रामीणों को न्याय की उम्मीद जागी है। विधायक की सक्रियता और प्रतिबद्धता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए हर मंच पर लड़ने को तैयार हैं।
0 Comments