देवनारायण बोर्ड का बजट बढ़ाकर 1000 करोड़ करने,गुर्जर रेजीमेंट खोलना आदि मांगों सहित सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र
By- सुनील कुमार शर्मा ✍🏻
विशेष संवाददाता
Jhunjhunu
चिड़ावा (Chirawa, Jhunjhunu)- शुक्रवार को गुर्जर समाज के पांच प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए देवसेना संगठन की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के नाम उपखंड अधिकारी कैलाश सिंह कविया को ज्ञापन सोंपा गया। इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि जल्दी ही राज्य सरकार एमबीसी समाज के पांच प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करते करते हुए रोस्टर प्रणाली के तहत एमबीसी की सीटें निर्धारित करें तथा फर्जी प्रमाण पत्र से एमबीसी में नियुक्त होने वालों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई।
एसबीसी आरक्षण की तरह एमबीसी वर्ग के लोगों का अलग से प्रमाण पत्र बनाया जाए, देवनारायण गुरुकुल योजना में निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की 1500 सीटें की जाएं, देवनारायण बोर्ड का बजट बढ़ाकर 1000 करोड़ करने के साथ साथ छात्रवृत्ति के अलावा स्कूटी व गुर्जर आंदोलन के तहत समाज के लोगों पर दर्ज मामले वापस लेने, गुर्जर रेजीमेंट खोलना सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सोंपा गया।
इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा के अलावा अंबेडकर समिति के अध्यक्ष नंदलाल गोठवाल, बजरंगलाल बराला, हजारीलाल खटाना तथा पूर्व सरपंच नागरमल रावत बुडानिया आदि मौजूद रहे।
0 Comments