Rajasthan Crime News
आपसी रंजिश में हमले की घटना
नेमीचंद सोनी डांवर
लुणा (फलोदी)
फलोदी (राजस्थान)-30 जुलाई। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी के निर्देशन में फलोदी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बाप के दुर्जनी में जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 19 जुलाई 2025 को प्रार्थी लाधूसिंह राजपूत निवासी खेतूसर ने थाना बाप पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18 जुलाई 2025 को उनके छोटे भाई के लड़के कमलसिंह और दीपेन्द्रसिंह मोटर साइकिल पर दुर्जनी दुकान पर गए थे। उस समय आरोपियों ने कमलसिंह को मारने की नियत से एक कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और मारपीट की गई, जिससे चोटें आईं।
रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बाप ने मीडिया को बताया-- देखें VIDEO
Phalodi Crime News- दुर्जनी में जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार,बोलेरो केम्पर भी जब्त
— mediakesari.com (Media Kesari ) (@HimaJournalist) July 30, 2025
रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी ने मीडिया को बताया-- Watch Video🎥
निम्न लिंक पर पढ़ें पूरी ख़बर- https://t.co/pLHTASo1uz pic.twitter.com/S3kU7rgPpw
तरीका वारदात और उद्देश्य
आरोपियों ने आपसी रंजिश के कारण अपने साथियों को बुलाकर परिवादी के भतीजे कमलसिंह पर हमला किया था। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में ही रंजिश और दुश्मनी चल रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. राजूसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी खेतूसर
2. नरेन्द्रसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी खेतूसर
3. उम्मेद अली पुत्र मोयबदीन जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी खेतूसर
आमजन से अपील
फलोदी पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कानून अपने हाथ में न लें और अपराधियों व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को फॉलो न करें। अपराध का अंत बुरा है।
0 Comments