Phalodi Crime News- दुर्जनी में जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो केम्पर भी जब्त

देखा गया

Rajasthan Crime News

आपसी रंजिश में हमले की घटना


नेमीचंद सोनी डांवर

लुणा (फलोदी) 


फलोदी (राजस्थान)-30 जुलाई। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी के निर्देशन में फलोदी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बाप के दुर्जनी में जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Rajasthan crime news, फलोदी ki taza khabar, latest news today, media Kesari, मीडिया केसरी, फलोदी (राजस्थान)-30 जुलाई। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी के निर्देशन में फलोदी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बाप के दुर्जनी में जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


दिनांक 19 जुलाई 2025 को प्रार्थी लाधूसिंह राजपूत निवासी खेतूसर ने थाना बाप पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18 जुलाई 2025 को उनके छोटे भाई के लड़के कमलसिंह और दीपेन्द्रसिंह मोटर साइकिल पर दुर्जनी दुकान पर गए थे। उस समय आरोपियों ने कमलसिंह को मारने की नियत से एक कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और मारपीट की गई, जिससे चोटें आईं।

रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बाप ने मीडिया को बताया-- देखें VIDEO


 


रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बाप मय जाब्ता ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है।


तरीका वारदात और उद्देश्य


आरोपियों ने आपसी रंजिश के कारण अपने साथियों को बुलाकर परिवादी के भतीजे कमलसिंह पर हमला किया था। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में ही रंजिश और दुश्मनी चल रही थी।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम:


1. राजूसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी खेतूसर

2. नरेन्द्रसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी खेतूसर

3. उम्मेद अली पुत्र मोयबदीन जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी खेतूसर


आमजन से अपील

फलोदी पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कानून अपने हाथ में न लें और अपराधियों व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को फॉलो न करें। अपराध का अंत बुरा है।

Post a Comment

0 Comments